आज दिनांक 22 सितंबर, 2016 को दक्षिणी दिल्ली से सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी के नेतृत्व में तुगलकाबाद विधान सभा क्षेत्र में बिजली, पानी, सीवरेज जाम, जर्जर सड़कें, जलभराव, जैसी आदि गंभीर समस्याओं के चलते नारकीय जीवन जी रहे स्थानीय निवासियों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर दिल्ली में चल रही ‘आम आदमी पार्टी’ की सरकार व क्षेत्रीय विधायक सहीराम पहलवान के नकारात्मक रवैये को लेकर जोरदार विरोध मार्च निकाला तथा मुख्यमंत्री और विधायक का पुतला दहन कर अपना रोष प्रकट किया और विधायक द्वारा की जा रही गुन्डागर्दी, हफ्ता वसूली के खिलाफ कार्यवाही की मॉंग की।
इस मौके पर श्री बिधूड़ी जी ने कहा कि दिल्ली की जनता को विकास के नाम पर सुनहरे सपने दिखाकर आम आदमी पार्टी ने सत्ता तो हासिल कर ली, परन्तु अब एक-एक कर इस सरकार के मंत्रीयों और विधायकों की करतूतें जनता के सामने आ रही हैं, लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं, क्योंकि ‘आप’ सरकार ने जो दिल्ली के विकास का एजेंडा तैयार कर जनता के सामने पेश किया था और लुभावने वायदे किए थे, वो सभी झूठे और विफल साबित हो रहे हैं, जिनके मुताबिक अब तक क्षेत्र में कहीं भी विकास नही हुआ, इस सरकार के दो वर्ष पूरे होने को हैं, एक तरफ लोग बिजली, पीने के पानी की गंभीर समस्या, सीवर समस्या, सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे, जलभराव की स्थिति, सफाई व्यवस्था, एवं स्वास्थ्य आदि समस्याओं से जूझ रहे हैं तथा नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं और दूसरी तरफ ‘आप’ सरकार के मंत्री व विधायक, गुन्डागर्दी, हफ्ता वसूली, अनाधिकृत कब्जे एवं महिला उत्पीड़न जैसी वारदातों में लिप्त पाए जा रहे हैं, सरकार के इस प्रकार के रवैये से क्षेत्रीय जनता हताश है और अपने सवालों का जवाब तथा कार्यवाही चाहती है।
इस दौरान जिला महामंत्री विक्रम बिधूड़ी, मनीष बिधूड़ी, पूर्व निगम पार्षद सुनील बिधूड़ी, मंडल अध्यक्ष अमित बिधूड़ी व नरेश बैंसला सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थिति थे।