पर्यटकों को लुभा रहा है तुगलकाबाद किले का सौन्दर्यकरण…..
बिधूड़ीः
आज प्रातः दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री मनसुख लाल मांडविया के साथ ऐतिहासिक धरोहर तुगलकाबाद किले का दौरा किया। इस दौरान माननीय मंत्री ने किले का भ्रमण कर उसके सौन्दर्यकरण की सराहना की। इससे पूर्व जुलाई माह के अंत में केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने तुगलकाबाद किले के सौन्दर्यकरण का निरीक्षण किया था। सांसद ने किले के विषय में श्री मांडविया जी को बताया कि यह किला दयनीय व खंडहर के समान स्थिति के कारण अपने ऐतिहासिक प्राचीन महत्व को खो चुका था, तथा देश-विदेश से आए पर्यटकों पर भी इसकी बदतर स्थिति का नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था। पूर्व में दिल्ली में रही कांग्रेस सरकार ने इन स्मारकों के रख-रखाव व विकास के लिए कोई काम नही किया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छता और ‘मेक इन इंडिया’ मिशन की सफलता में इन प्राचीन स्मारकों के महत्व को बरकरार रखने हेतु व देश में पर्यटन को बढ़ावा मिले इस उद्देश्य से इनका जीर्णोद्धार/सौन्दर्यीकरण किया जाना जरूरी था। इस संदर्भ में माननीय पर्यटन राज्य मंत्री व सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठकें कर व किलों का दौरा कर दयनीय स्थिति से अवगत कराया, जिसके पश्चात माननीय पर्यटन राज्य मंत्री जी द्वारा कुतुब मीनार के प्रदीप्तीकरण का उद्घाटन और तुगलकाबाद किले मेें सौन्दर्यीकरण, मरम्मत और लाईटिंग व्यवस्था का कार्य संपन्न कराया गया है। क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है आज यह स्मारक पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन रहे हैं।