आज दिनांक 28 अगस्त, 2018 को दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने महरौली विधान सभा स्थित, साकेत में ब्लॉक-ई, एल व गोल्फव्यूह अपार्टमेंट के आवासीय सोसाइटियों के आग्रह पर निगम उपायुक्त (दक्षिण) श्रीमती निधि श्रीवास्तव एवं दिल्ली जल बोर्ड, पी.डब्ल्यु.डी बी.एस.ई.एस, व सम्बंधित अधिकारियों के साथ दौरा कर विकास कार्यों एवं क्षेत्र में समस्याओं का जायजा लिया।
इस दौरान आवासीय सोसाइटियों के लोगों ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं और आवश्यकताओं से अवगत कराया, जैसें पब्लिक शौचालय की व्यवस्था, खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलवाना, पार्कों में ओपन जिम व झूले लगवाना, पानी की समस्या, पार्क की बाऊण्डरी वॉल कराना आदि, जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्र में सफाई व्यवस्था ठीक ना होने से नालों की सफाई समय पर ना होना, पार्कों में गंदगी का वातावरण तथा मच्छरों से बीमारियों का उत्पन्न होना जैसी समस्याओं पर चिंता व्यक्त की। तत्पश्चात श्री बिधूड़ी ने नगर निगम व सम्बंधित अधिकारियों को उपरोक्त कार्यों पर त्वरित कार्यवाही और क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को शीघ्रातिशीघ्र दुरूस्त करने के निर्देश दिए, जिस पर अधिकारियों ने एक सप्ताह में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।