बिधूड़ीः
दक्षिणी दिल्लीः आज दिनांक 29 अगस्त, 2017 को दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी ने तुगलकाबाद विधान सभा क्षेत्र स्थित डी.डी.ए. पार्कों, माता मन्दिर तुगलकाबाद एवं विश्वकर्मा कॉलोनी, पुल प्रहलादपुर में ओपन जिमों का विधिवत् रूप से उद्घाटन किया व इसके पश्चात सम्मानीय क्षेत्रवासियों के साथ वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर सांसद महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में स्वच्छता और लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए डी.डी.ए व एमसीडी पार्काें में विभिन्न ओपन जिम्स लगाए जा चुके हैं और लोगों की आवयश्कतानुसार इनकी सख्यां में आगे भी विस्तार जारी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान को तेज गति देने के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम अधिकारियों व सम्बंधित विभागों के साथ क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने व अन्य जनहित विकास कार्यों के सम्बंध में दौरे कर मौके पर लोगों की समस्याएॅं सुन उनके निवारण हेतु अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है।
इस दौरान दिल्ली प्रदेश भाजपा मंत्री श्री विक्रम बिधूड़ी, निगम पार्षद तुगलकाबाद वार्ड श्रीमती सुमन रोहताश बिधूड़ी, निगम पार्षद प्रहलादपुर वार्ड सुश्री सन्जू रानी, पूर्व निगम पार्षद श्री राजपाल पोसवाल एवं भाजपा कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थिति थे।