आज दिनांक 27 सितंबर, 2018 को सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने उपायुक्त, राजस्व (दक्षिण-पश्चिम), निगम उपायुक्त (दक्षिण क्षेत्र) सहित लोक निर्माण विभाग, दिल्ली जल बोर्ड, सिंचाई एवं बाढ नियंत्रण विभाग एवं सम्बंधित अधिकारियों के साथ दक्षिणी दिल्ली स्थित बिजवासन गॉंव में विकास कार्यों को लेकर दौरा किया।
इस दौरान सांसद महोदय ने बिजवासन गॉंव में सफाई व्यवस्था व विकास कार्यों का जायजा लेते हुए वहॉं स्थित तालाब का सौन्दर्यीकरण, नालों की सफाई, लोगों की सुविधा हेतु सांसद निधि से ओपन जिम, टैªफिक जाम की समस्या, होली चौक व पार्क की देखरेख एवं सुरक्षा, फ्लाईओवर पर सीढ़ी बनवाना, कूड़ेदान का उचित स्थान पर स्थानांतरण, गॉंव में बस स्टैण्ड की सुविधा, रिक्रिएशन सेन्टर का निर्माण, आधुनिक लाइब्रेरी एवं होली चौक पर प्याऊ की व्यवस्था आदि विभिन्न ग्रामवासियों की समस्याओं एवं आवश्यकताओं से मौके पर उपस्थित सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराया। जिसके पश्चात उक्त कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र करने एवं क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। जिस पर अधिकारियों ने जल्द विभागीय कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर श्री रविन्द्र गोदारा (निगम पार्षद), रमेश राणा (मंडल अध्यक्ष), सत्यवान राणा, जयवीर राणा, रमेश यादव एवं महेश यादव सहित क्षेत्रीय आर.डब्ल्यु.ए पदाधिकारी एवं गॉंव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।