आज दिनांक 29 सितम्बर 2017 को माननीय सांसद श्री रमेश बिधुड़ी जी ने आदर्श ग्राम भांटी तथा डेरा बांस गांव से जो मेन रोड फरीदाबाद गुड़गांव हाईवे को जोड़ती है, बहुत ही जर्जर अवस्था में थी, जो कि लगभग 100 मीटर तथा 150-150 मीटर के दो रोड है उनका लगभग 60 लाख रूपये की लागत से पुननिर्माण तथा सौन्दर्यकरण कर विधिवत् रूप से उद्घाटन किया।
इस अवसर पर स्थानीय लोगो के साथ छत्तपुर से पार्षद रणवीर, ए.य.ू सिंह ;।म्द्ध च्ॅक्ए ।म् लखन सिंह तथा कान्ट्रैक्टर अशोक व गांव के गणमान्य लोगों ने सांसद महोदय का उनके जनहित में सराहनीय कार्यों के लिए धन्यवाद किया। जिसके पश्चात सांसद महोदय ने सम्बन्धित अधिकारियांेे को और दूसरे कार्यों को भी समयबद्ध रूप से करवाने के लिए तेजी से प्रयास करने को कहा, तथा साथ ही दिल्ली सरकार के पूर्ण रूप से सहयोग न करने पर क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य के लम्बित अवस्था मेे होने को लेकर अपनी चिन्ता जताई।
इस दौरान क्षेत्र के उपस्थित गणमान्य लोगों ने सांसद महोदय को उनके विकास कार्यों के लिए धन्यवाद किया।