आज दिनॉंेक 28.08.2014 को बंगाली कैम्प में दक्षिणी दिल्ली से सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना के लिए कैम्प का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि ‘हम सब को याद होगा कि 15 अगस्त 2014 को देश के प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह सरकार गरीबों के लिए समर्पित हैं, और आजादी के 68 वर्ष बाद यह योजना घर-घर तक पहुॅंच रही हैं’। गरीब आदमी बैंक जाने में संकोच करता था लेकिन अब गरीब आदमी जीरो बैलेन्स के बावजूद भी बैंक में खाता खोल सकता हैं। भगवान ना करे यदि कभी कुछ अन-होनी होती हैं तो एक लाख रूपये की बीमा राशि खाता धारक के परिवार को प्रदान की जायेगी। अब आखिर-कार आदमी भी अच्छे दिनों को महसूस करने लगा हैं, और ऐसा उदाहरण भी पहली बार मिला हैं कि किसी योजना का वादा प्रधानमंत्री जी ने 15 अगस्त को किया हो और 18 अगस्त को योजना प्रारम्भ हो गई हो।
इसी प्रकार गरीब आदमी के लिए सस्ते राशन की व्यवस्था, अच्छे ईलाज की व्यवस्था, और धीरे-धीरे इसी प्रकार मोदी जी के नारे के साथ ‘सबका साथ, सबका विकास’ को आधार मानकर देश और देश वासियों की उन्नति का मार्ग खुलेगा।