आज दिनांक 26 अक्टूबर 2017 को सांसद श्री रमेश बिधुड़ी जी ने दक्षिणी दिल्ली लोक-सभा क्षेत्र के तुगलकाबाद गांव, काया माया पार्क, लाल कुआं, प्रहलादपुर, ओखला फेस-1, ओखला फेस-2, गोविन्दपुरी, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, संगम विहार, छत्तरपुर, सैक्टर-8 द्वारका, बिजवासन, चान्दनहुला और देवली में आयोजित विभिन्न छठ पूजा समारोह में भाग लिया तथा तुगलकाबाद गांव में छठ पूजा स्थल का उद्घाटन भी किया।
सांसद महोदय ने समारोह स्थलों पर सफाई व्यवस्था इत्यादि को देखकर सन्तोष प्रकट किया। इस मौके पर श्री रमेश बिधुड़ी जी ने समस्त पूर्वी भारतीय निवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाऐं प्रदान की और कहा कि छठ पर्व पूर्वी भारतीयों का ही नहीं अपितु समस्त भारतवासियों का पर्व हैै, जिसमें माताएँ-बहनें जल में रहकर तप करती हैं। तथा सूर्यदेव से परिवार में सुख-समृद्धि की कामना करती हैं।
इस पर्व को सुचारू रूप से मनाने के लिए नगर निगम द्वारा विशेष तैयारी की जाती है। आयोजक समिति के लोगों ने सांसद महोदय द्वारा किये गए प्रयासों पर धन्यवाद प्रकट किया और कहा कि श्री बिधुड़ी जी जनता की भावनाओं का सदैव आदर एवं सम्मान करते है।