Skip to main content

आज दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपने संसदीय क्षेत्र के तुगलकाबाद वार्ड स्थित तेखण्ड गॉंव में विकास कार्योें और सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ दौरा किया। जहॉं मध्य क्षेत्र नगर निगम चेयरपर्सन श्रीमती पूनम भाटी, उपायुक्त मध्य क्षेत्र नगर निगम श्री अवनीश व सम्बंधित विभाग नगर निगम, दिल्ली विकास प्राधिकरण व दिल्ली जलबोर्ड के अधिकारी मौजूद थे।
इस दौरान सांसद बिधूड़ी ने तेखण्ड गॉंव में सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए गॉंव की सड़कों, गलियों और नालों का जायजा लिया। जहॉं सफाई के हालात बदतर देखने को मिले। मौके पर श्री बिधूड़ी ने सम्बंधित अधिकारियांे को क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के सख्त निर्देश दिए। बिधूड़ी ने कहा कि अधिकारियों की कार्यों में अनदेखी के कारण क्षेत्र में जर्जर सड़कें, टूटी गलियॉं, सड़कों-गलियों में जलभराव की स्थिति, नालों में कूड़े-गंदगी का जमाव आदि समस्याओं के चलते लोग बद से बदतर जीवन जीने को मजबूर हैं, लेकिन केजरीवाल सरकार व क्षेत्रीय विधायक को लोगों की समस्याएॅं दिखाई नहीं देती। सांसद ने कहा कि कार्यों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी अधिकारी अपने कार्यों को समयबद्ध पूरा करें। वहीं इस पर सम्बंधित अधिकारियों ने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने व लम्बित विकास कार्यों पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इस दौरे में ब्रहम मावी, टीटू, मनीष बिधूड़ी व सचिन मावी सहित गॉंव के सम्मानित निवासी उपस्थित थे।