Skip to main content

आज दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपने पैतृक गॉव तुगलकाबाद में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम जन्म भूमि पर मन्दिर के भव्यता से निर्माण के लिए रामभक्तों से श्रद्धानुसार समर्पण निधि एकत्रित की। इस दौरान गॉंव वासियों ने सांसद बिधूड़ी का फूल मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया और भव्य राम मन्दिर निर्माण के लिए अपने पूर्ण उत्साह के साथ सहयोग किया। इस अवसर पर बिधूड़ी निधि संग्रह के लिए लोगों के घर-घर गए। बिधूड़ी ने समाज के लोगों से श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग करने की अपील की। श्री बिधूड़ी ने कहा कि 492 वर्ष के लम्बे संघर्ष के बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण होने जा रहा है, जो हर भारतवासी के लिए गर्व का विषय है। भगवान श्रीराम करोड़ो हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक हैं। अयोध्या में जहॉं श्रीराम का जन्म हुआ वहीं मंदिर बने यह मुद्दा देश की आजादी के समय से लम्बित था। जिसके निर्माण का मार्ग माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रशस्त हुआ है। अब वह समय आ गया है कि संपूर्ण भारत में मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान चलाए जा रहे हैं। श्रीराम मंदिर निर्माण का यह भगवत् कार्य जन-जन के व्यापक सहयोग और आस्था से ही संपन्न होगा और साथ ही इससे राष्ट्रनिर्माण भी होगा। श्री बिधूड़ी ने बताया कि राम राज्य में गरीबी, बीमारी, भेदभाव, अशिक्षा और निर्धनता आदि नहीं थे। ऐसा ही भारत सामूहिक पुरूषार्थ से बनाने का कार्य लोकप्रिय माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में भारत सशक्त, समृद्ध, स्वस्थ, स्वच्छ एवं सुशिक्षित भारत निर्माण की ओर तेजी से बढ़ रहा है। देश में हर गरीब, कमजोर वर्ग के उत्थान का मार्ग मोदी जी ने खोला है, जिससे गरीब अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सके और सम्मान का जीवन जिये।
इस अवसर पर मनीष बिधूड़ी, केसर बिधूड़ी, नितिन बिधूड़ी सहित सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित थे।

 

अधिकारियों के साथ सांसद बिधूडी ने किया बदरपुर क्षेत्र का दौरा…

आज प्रातः 11ः00 बजे सांसद रमेश बिधूड़ी ने मध्य क्षेत्र नगर निगम अध्यक्षा श्रीमती पूनम भाटी, निगम उपायुक्त श्री अवनीश, दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली विकास प्राधिकरण, सिंचाई एवं बाढ नियंत्रण विभाग, स्लम विभाग व बी.एस.ई.एस अधिकारियों के साथ बदरपुर विधान सभा स्थित गौतमपुरी व डी.आई.डब्ल्यु कैम्प में जनसमस्याओं, सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर दौरा किया। इस दौरान सांसद बिधूड़ी ने स्लम विभाग के अंतर्गत आने वाली इन झुग्गी-बस्तियों में सफाई व्यवस्था के बदतर हालात को देख स्लम व निगम अधिकारियों को आडे़ हाथ लिया। क्योंकि इससे पूर्व गौतमपुरी में किए गए निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को सफाई व्यवस्था से जुड़े जो कार्य बताए गए थे उन कार्यों की स्थिति जस की तस देखने को मिली। बिधूड़ी ने कहा कि सड़कों, गलियों, पार्कों में अत्याधिक गंदगी-अतिक्रमण, नाले-नालियों में गाद का जमाव, बदतर अवस्था में शौचालय, सड़कों पर अव्यवस्थित कूड़े-मलबे का ढेर आदि समस्याओं के कारण बस्तियों के लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं। बिधूड़ी ने मौके पर ही अधिकारियों को समयबद्ध व्यवस्था ठीक करने की कड़ी हिदायत दी। जिस पर अधिकारियों ने जल्द सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने का आश्वासन दिया।