Skip to main content

दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपने संसदीय क्षेत्र के इलाके बिजवासन विधानसभा के वसंत कुंज व महिपालपुर इलाके का दौरा किया। इस दौरे में सांसद बिधूड़ी ने विकास कार्यों की समीक्षा की। सांसद बिधूड़ी ने बताया कि दिल्ली में 350 से अधिक तालाब है। वहीं दक्षिणी दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में आज भी कई तालाब मौजूद है। इन तालाबों का ठीक से रखरखाव नहीं किया गया है। इस वजह से कई तालाब जर्जर होने की स्थिति में आ गए हैं। सांसद बिधूड़ी ने कहा कि तालाबों का संरक्षण व सौंदर्यीकरण करने के लिए प्रशासन व आम जनता को आगे आना होगा। गर्मियों के मौसम में दिल्ली में पानी की कमी हो जाती है। इस कमी को पूरा करने के लिए तालाब कारगर भूमिका निभा सकते हैं। इसके अलावा बिधूड़ी ने वसंत कुंज इलाके के ई ब्लॉक की मुख्य सड़क व इंटरनल सड़कों, सीवरेज ट्रीटमेंट का भी जायजा लिया व इनकी मरम्मत के निर्देश प्रशासन को दिए। दिल्ली विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले पार्कों में लाइट लगाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

सांसद बिधूड़ी ने क्षेत्र में गंदगी को लेकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई। क्षेत्र को गंदगी मुक्त बनाने के लिए सफाई अभियान चलाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारी, क्षेत्र के निगम पार्षद इंद्रजीत शेरावत व भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण शेरावत के अलावा ग्राम वासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर ग्राम वासियों ने सांसद रमेश बिधूड़ी का भव्य स्वागत किया।