Skip to main content

आज दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने प्रातः 9:00 बजे तुगलकाबाद गॉंव स्थित बाल्मिकी मोहल्ला व छुरिया मोहल्ला में मध्य क्षेत्र अध्यक्ष श्रीमती पूनम भाटी, क्षेत्रीय निगम पार्षद श्रीमती सुमन रोहताश बिधूड़ी, निगम उपायुक्त मध्य क्षेत्र, दिल्ली जल बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं बाढ नियंत्रण विभाग, बीएसईएस और स्लम विभाग अधिकारियों के साथ क्षेत्र में विकास कार्यों एवं सफाई व्यवस्था को लेकर दौरा किया। यह दौरा सांसद बिधूड़ी ने वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी के मद्देनजर व मानसून से पूर्व क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए किया। इस दौरान सांसद बिधूड़ी ने अधिकारियों को गॉंव में जगह-जगह लगे कूड़े, गंदगी, मिट्टी के ढेर, लम्बे समय से नाले में गन्दे पानी का जमाव व गलियों और सड़कों पर गड्ढे व अतिक्रमण की स्थिति से अवगत कराया और साथ ही बिधूड़ी ने सम्बंधित अधिकारियों को सफाई कार्यों में लापरवाही बरतने पर फटकार भी लगाई। सांसद ने कहा कि एक तरफ लोग कोरोना संक्रमण जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहें हैं वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बदतर बनी हुई है जिससे मानसून के वक्त में लोगों को गंदगी, जलभराव आदि से डेंगू, मलेरिया व संक्रामक बीमारियों का खतरा और अधिक बढ़ जायेगा। इसलिए मानसून में लोगों को अधिक परेशानियों का सामना ना करना पड़े बिधूड़ी ने अधिकारियों को मानसून से पहले क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लोगों के स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़े कार्यों में ढिलाई, अनदेखी, और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसके पश्चात मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने उपरोक्त सफाई कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र समय में करने का आश्वासन दिया।