Skip to main content

आज दिनांक 12 जुलाई 2019, को दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी, ने तुगलकाबाद वार्ड स्थित छुरिया मोहल्ला, बंगाली कॉलोनी व बाल्मिकी मोहल्ला गॉंव तुगलकाबाद में स्थायी समिति के उपाध्यक्ष श्री राजपाल सिंह, दिल्ली प्रदेश भाजपा मंत्री श्री विक्रम बिधूड़ी और नगर निगम, जल बोर्ड व सिंचाई एवं बाढ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों के साथ स्वच्छता का निरीक्षण करते हुए दौरा किया। इसके साथ-साथ बिधूड़ी ने जो विकास कार्य लम्बित अवस्था में हैं जिनको अधिकारी जिम्मेदारी के साथ करते नही हैं व लापरवाही बरतते हैं, उन सब से कड़ाई के साथ में सभी निर्माण कार्यों को पूरा करने का आग्रह किया और उन्हें चेताते हुए कहा कि कार्य के प्रति ऐसा रवैया किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह पूर्व जो निरीक्षण हुआ वह कार्य भी आप इतनी ढिलाई से कर रहे हैं, तो महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में जो जनप्रतिनिधि अधिकारियों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं तो उन्हें कहीं ना कहीं दुःख ही होता होगा कि जनता के हित के लिए वो ऐसा कदम उठा रहे हैं, दिल्ली में कम से कम वो स्थिति दोहराने की आवश्यकता ना पड़े। आज दौरे में ये बात कहते हुए कि माननीय लोक सभा स्पीकर, आयुक्त नगर निगम व मुख्य सचिव दिल्ली को भी पत्र लिखने को अधिकारियों से आग्रह किया है कि उनके साथ ऐसा ही व्यवहार करने से कार्य करते हैं, सरकार उनको तनख्वाह देती है तो वो अपने कार्यों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें, मोदी जी के नेतृत्व में ये कोताही नही बरती जाएगी कि ये सब चलता है, चलता ही रहता है, कोई बोलता नहीं है, ऐसा उनसे निवेदन किया।

सांसद महोदय ने स्थानीय लोगों की मानसून के समय में होने वाली परेशानियॉं, नाले-नालियों की समय पर सफाई ना होने से बरसात का पानी उनके घरों तक पहुॅंचता है और गंदगी के वातावरण में कई प्रकार की बीमारियॉं व दिक्कतों का सामना उन्हें करना पड़ता हैं जिसमें स्पष्ट तौर पर सम्बंधित अधिकारियों की लापरवाही दिखाई पड़ती है। स्थानीय लोगों की दयनीय स्थिति के मद्देनजर कड़ा रूख अपनाते हुए सांसद महोदय ने क्षेत्र में शीघ्रातिशीघ्र सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।        जिसके पश्चात अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के बाद इस क्षेत्र की सफाई और जो विकास कार्य रूके हुए है उन कार्याें को आगे बढ़ाने के लिए पुनः निरीक्षण किया जाएगा।