Skip to main content

आज दिनांक 17 जुलाई, 2019 को दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिल्ली के निवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चलाये जा रहे ‘वेक्टर बोर्न डिजीज ;टठक्ेद्ध’ अभियान को अपने संसदीय क्षेत्र दक्षिणी दिल्ली के तुगलकाबाद विधान सभा, कालकाजी विधान सभा और संगम विहार विधान सभा में प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत उपायुक्त मध्य क्षेत्र दक्षिणी दिल्ली नगर निगम व निगम के स्वास्थ्य विभाग, सफाई विभाग, स्लम विभाग व लोक निर्माण विभाग के सभी अधिकारियों को साथ लेकर दौरा किया। सांसद महोदय ने प्रातः भूमिहीन कैम्प, नवजीवन कैम्प गोविन्दपुरी (कालकाजी विधान सभा) से स्वच्छता दौरा प्रारंभ करते हुए इन्दिरा कल्याण विहार ओखला फेस-1 (तुगलकाबाद विधान सभा), डी.डी.ए. ग्राऊण्ड, पुलिस स्टेशन के पीछे, (संगम विहार विधान सभा) में समापन किया।

इस दौरान सांसद महोदय ने कहा कि जहॉं सेवा-बस्तीयों में जो लोग रहते हैं वहॉं पर स्वच्छता के तहत विकास कार्य आगे हो रहे हैं और आने वाले मानसून के मद्देनजर मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया जैसी संक्रमण बीमारियॉं फैलती हैं, जिससे गरीब लोग अधिक संख्या में प्रभावित होते हैं, उसकी रोकथाम के लिए अधिकारियों के साथ आज यह दौरा किया गया है। बरसात के मौसम में लोगों को संक्रमण बीमारियों से बचाने के लिए, गंदगी से निजात मिले, गंदगी को लेकर उनमें जागरूकता आए इसका विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। श्री बिधूड़ी ने इन क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी के साथ काम करने का आग्रह भी किया और साथ ही जो अधिकारी जिम्मेदारी के साथ अपना कार्य नहीं करेेंगे, तो निगम उपायुक्त को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे अधिकारियों के साथ सख्ती बरती जाए और उपायुक्त स्वयं इस मामले को देखें। उन्होंने कहा कि हर विभाग के अधिकारी को अपनी जिम्मेदारी से कार्य करना चाहिए, क्षेत्र में स्वच्छता को महत्व देते हुए सड़कों पर गड्डों की मरम्मत, नाले-नालियों की सफाई, जगह-जगह कूड़े-गंदगी का अंबार आदि को समय पर साफ किया जाना चाहिए तभी स्वच्छ वातावरण में लोग रोग मुक्त रह सकेंगे।