Skip to main content
– स्वस्थ बच्चों की माताओं को किया गया सम्मानित..

– अस्वस्थ बच्चों की माताओं को दी गई एक महीने की पोषक आहार किट..

– मोदी जी की प्रेरणा से भारत होगा कुपोषण मुक्त -रमेश बिधूड़ी

आज दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा पर स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा के अंतर्गत अपने संसदीय क्षेत्र के शिव मन्दिर गॉंव तुगलकाबाद, शिव मन्दिर सांई नगर मीठापुर, भेंरो मन्दिर लाल कुआ, बी-ब्लॉक दीपालय स्कूल, ट्रांजिट कैम्प गोविन्दपुरी, अग्रवाल धर्मशला मीठापुर, ब्लॉक-14 पार्क दक्षिणपुरी, के-1 हनुमान मन्दिर संगम विहार आदि स्थलों पर पोषण अभियान कैम्प आयोजित करवाए। जहॉं बच्चों की स्वास्थ्य जॉंच के पश्चात 0-6 वर्ष आयु तक के लगभग 1050 स्वस्थ बच्चों की माताओं को सर्टिफिकेट व उपहार देकर सम्मानित किया गया और लगभग 500 अस्वस्थ बच्चों की माताओं को पोषक आहार के पैकेट वितरित किए गए।

इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्देशानुसार यह आयोजन किए जा रहे हैं। जिनका उद्देश्य गरीब, कमजोर वर्ग क्षेत्रों में रहने वाले 0 से 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं का पोषण सुनिश्चित कर उन्हें पोषक आहार वितरित करना है जिससे कि कुपोषण मुक्त भारत बन सके। बिधूड़ी ने आगे बताया कि अभी दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में जगह-जगह कैम्प आयोजित कर एक महीने के लिए आहार दिया जा रहा है, उसके बाद क्षेत्र में स्थायी रूप से स्टॉल लगवाई जायेंगी जहॉं खाली पैकेट दिखाकर माताएं अपने बच्चों के लिए पोषक आहार के पैकेट प्राप्त कर सकेंगी।
इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्री विक्रम बिधूड़ी, वार्ड प्रमुख श्री मनीष बिधूड़ी, पूर्व निगम पार्षद श्री राजपाल पोसवाल, निगम पार्षद प्रहलादपुर वार्ड सुश्री सन्जू रानी, निगम पार्षद वार्ड-85एस श्री दीपक जैन सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के सम्माननीय निवासी उपस्थित थे।