Skip to main content

आज दक्षिणी दिल्ली सासंद श्री रमेश बिधूड़ी ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दक्षिण दिल्ली जिले की डी.एम श्रीमती अंकिता चक्रवर्ती, एडीएम श्रीमती प्रियंका कुमारी व सम्बंधित विभाग दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें श्री बिधूड़ी ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों व जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जमीनी स्तर पर समीक्षा की।

बैठक में सांसद बिधूड़ी ने केन्द्र सरकार के कार्यक्रम/योजनाओं का लाभ गरीब जनता तक सही प्रकार से पहॅुंच रहा है या नही, जमीनी स्तर पर योजनाओं के कार्यान्वयन की क्या स्थिति है, अधिकारियों से इसकी जानकारी ली। इसके अलावा बिधूड़ी ने दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में विकास के विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की। जिसमें नेब सराय, चांदनहुला, फतेहपुर बेरी स्थित तालाब (जोहड़ों) को विकसित करना, अम्बेडकर नगर में बड़े नाले की साफ-सफाई, छत्तरपुर वार्ड में सीवर लाइन डालने का कार्य और वर्तमान में चल रहे मेट्रो कार्य के कारण लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए यातायात सुगम बनाने आदि विषयों पर चर्चा कर समस्याओं के जल्द समाधान व जनकल्याणकारी योजना के कार्यों को तेज गति से करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।