Skip to main content
2020

04.01.2020 || दक्षिण दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी  के आवाहन पर गौशाला किशनगढ़ ,महरौली में आज दिल्ली देहात के 360 गांव की खाप 96,28,12 के गांव की पंचायत बुलाई गई

By January 3, 2022No Comments

दक्षिण दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी  के आवाहन पर गौशाला किशनगढ़ ,महरौली में आज दिल्ली देहात के 360 गांव की खाप 96,28,12 के गांव की पंचायत बुलाई गई,

जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद श्री भूपेंद्र यादव भी उपस्थित रहे। देश में कुछ राजनीतिक दलों के द्वारा सिर्फ अपनी राजनीतिक लाभ के लिए नागरिक  संशोधन कानून का CAA विरोध करना अपना धर्म समझ लिया है । जबकि वह राजनीतिक दल भली प्रकार से जानते हैं कि उनके किसी भी बिंदु में ऐसा नहीं है कि भारत में रहने वालों किसी भी धर्म के नागरिक को यह बिल प्रभावित करेगा। यह बिल केवल धार्मिक आधार पर प्रताड़ित किए गए पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यक शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करने के लिए है। बिधूड़ी ने कहा है कि हम दिल्ली के पूर्वजों ने हमेशा देश के कोने-कोने से आए लोग जो अपने जीवन बेहतरी रोजगार के लिए दिल्ली में आए निवासियों को शरण दी है तथा चाहे वह किराएदार के रूप में रहते हो या अपना मकान बनाकर रह रहे हो। तो  मोदी जी ने पाकिस्तान से प्रताड़ित वहां रह रहे अल्पसंख्यक समाज के लोगों को शरण देने का काम किया है इसीलिए केजरीवाल व कांग्रेस स्पष्ट करें कि वह क्या चाहते हैं कि भारत में आए घुसपैठियों को भी नागरिकता दें या या तो केजरीवाल कांग्रेस सुधर जाए वरना आने वाले चुनाव में ग्रामीण पृष्ठभूमि के लोग इन्हें सबक सिखा देंगे।

भूपेंद्र यादव जी ने कहा कि  दिल्ली के विकास के लिए दिल्ली देहात में रहने वाले लोग बहुत ही संवेदनशील है दिल्ली में सन 1957 से लेकर 1980 तक गांव वालों की जमीन अधिग्रहण की गई क्योंकि वह दिल्ली के विकास के लिए और बाहर से आए लोगों को मकान देने के लिए लेकिन दिल्ली वासियों ने कभी भी उन पर विरोध नहीं किया, उसके बाद अपनी निजी जमीनों पर उनके रहने के लिए दि या किराए के रूप में लोग रह रहे हो सबको मान सम्मान के साथ गले लगाया है। क्योंकि दिल्ली देश की राजधानी है इसका विकास होना चाहिए परंतु चाहे कांग्रेस की सरकार रही हो या आप  पार्टी  की  5 साल की सरकारों ने दिल्ली के गांव की अनदेखी की है चाहे तालाब ,जोहड़, ग्राम सभा की जमीन जो गांववासियों के लिए समाजिक कार्यों के उपयोग हेतु मानी जाती है। चाहे उनकी अधिकृत जमीन के बदले वैकल्पिक प्लॉट देने की बात हो। दिल्ली देहात के लोगों के साथ

यह पाप तो ये पार्टियां करती ही रही है अब राष्ट्र के सम्मान में भी अपनी राजनैतिक रोटियां सेक रही है जिन्हें गांव के लोग क्यो बर्दाश्त करेंगे। तथा सर्वसम्मति से सभी खाप पंचायत ने निर्णय लिया है की आगामी समय मे सीएएए सहित हम मोदी जी का समर्थन करेंगे ऐसा संकल्प लिया