Skip to main content

आज दक्षिणी दिल्ली सासंद श्री रमेश बिधूड़ी ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दक्षिण-पूर्व जिले के डी.एम श्री विश्वेन्द्र, एडीएम श्री सुरेश चन्द मीना व सम्बंधित विभाग दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें श्री बिधूड़ी ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विकास कार्यक्रमों व विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के मुद्दों पर चर्चा की।

इस दौरान श्री बिधूड़ी ने केन्द्र सरकार के कार्यक्रम/योजनाओं का लाभ गरीब जनता तक सही प्रकार से पहॅुंच रहा है या नही व जिले स्तर पर योजनाओं के कार्यान्वयन की क्या स्थिति है का अधिकारियों से जायजा लिया और समिति की पिछली बैठक जिसमें दीनदयाल अंत्योदय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्किल इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल इंडिया, नेशनल रूरल ड्रिंकिंग वाटर प्रोग्राम, उज्जवला योजना, अमृत योजना, समन्वित बाल विकास योजना आदि गरीब कल्याण योजनाओं से लाभांवितों का विवरण व विकास योजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट अधिकारियों से प्राप्त कर उन्हें विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए।