Skip to main content
2018

1.Jan.2018 || नव वर्ष के उपलक्ष्य में मंगलकामनाओं सहित सांसद बिधुड़ी ने किया श्रीमद् भागवत्कथा का शुभारम्भ…

By January 1, 2018October 28th, 2021No Comments

आज दिनांक 01 जनवरी, 2018 को नव वर्ष के उपलक्ष्य में सुख-समृद्धि की कामना करते हुए दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधुड़ी ने तुगलकाबाद गावं में श्रीमद् भागवतकथा का शुभारम्भ किया जिसमें भारी संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। प्राचीन शिव मन्दिर तुगलकाबाद गांव से निकलने वाली यात्रा ने पूरे गांव का भ्रमण किया जिसमें मन्दिर समीति के सदस्य श्री विक्रम बिधुड़ी, सुरेन्द्रजी, वेदप्रकाश, सत्यप्रकाश, अशोक, सन्दीप बिधुड़ी व गांव के गणमान्य लोग सम्मिलित थे।

इस अवसर पर सांसद जी ने सभी श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘हरि अनंत हरि कथा अनंता’ अर्थात् हरि अनंत है उनका कोई पार नहीं पा सकता और उनकी कथाएं भी अनंत है। हमारे संस्कार और संस्कृति का अहम हिस्सा यही पौराणिक कथाएं हैं। उन्होंने श्रीमद् भागवत् कथा की महत्वता बताते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत महापुराण एक ऐसा महापुराण है जिसकी महिमा अध्यात्म जगत में अत्यन्त प्राख्यात है, ये कथाएं हमारी संस्कृति की धरोहर है।