Skip to main content
2016

27.Apr.2016 || ‘बदरपुर से ऐरो-सिटी द्वारका’ दिल्ली मेट्रो परियोजना: जैतपुर तक बढ़ाई जाए !

By April 27, 2016October 28th, 2021No Comments

आज दिनांक 27 अपै्रल 2016, को दक्षिणी दिल्ली से सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी ने लोक सभा में शून्य काल के दौरान, सदन और सरकार का ध्यान दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में यातायात जाम की समस्या की तरफ आकर्षित कर कहा की यह पहली बार नही है, मैं तीन बार सदन में दक्षिणी दिल्ली की जनता की वास्तविक समस्या के समाधान हेतु प्रयास कर चुका हूॅं। दिल्ली मेट्रो की प्ट.फेज परियोजना जो दिसम्बर 2015 में शुरू होनी थी, परन्तु दिल्ली सरकार इसकी फाईल को दबाए बेठी है, बदरपुर से ऐरो-सिटी द्वारका तक 7 विधान सभाएॅं पड़ती हैं जिनकी आबादी लगभग 30 लाख है, जहॉं पर प्रहलादपुर, लाल कुआ, खानपुर, देवली, अम्बेड़कर नगर, आयानगर, सैदुलाजाब और छत्तरपुर में तीन-तीन घण्टे सड़कों पर यातायात जाम रहता है, जिसके चलते लोगों की समय की बर्बादी, ईंधन की हानि और वातावरण दूषित होता है, दिल्ली सरकार ऑड-इवन और पर्यावरण के नाम पर नोटंकी कर रही है, सही माइनों में यातायात जाम और प्रदूषण की समस्या कैसंे दूर हो उस पर कार्य नही कर रही, दिल्ली के वह क्षेत्र जहॉं पर तीन घण्टे यातायात जाम रहता हो, वह ‘पोल्यूशन फ्री’ मात्र प्रचारों और विज्ञापनों पर पैसे बर्बाद करने से कैसें हो सकते हैं।

श्री बिधूड़ी जी ने यातायात जाम की इस समस्या के समाधान हेतु लोक सभा अध्यक्ष के माध्यम से माननीय मंत्री जी से अनुरोध करते हुए कहा कि आज मेट्रो रेल दिल्ली की ताकत मानी जाती है, जिसके दिल्ली आगमन से जनता को यातायात जाम की समस्या और समय की बर्बादी से काफी हद तक राहत मिली है, इसी प्रकार दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में इस वर्ष प्रारंभ होने वाली दिल्ली मेट्रो की प्ट.फेज परियोजना जिसमें बदरपुर एम.बी. रोड़ से ऐरो-सिटी द्वारका, 20 कि0मी0 तक लाइने बिछाई जानी है, जिसके अन्तर्गत अगर बदरपुर मेट्रो स्टेशन से 3 कि0मी जैतपुर तक इस परियोजना को बढ़ा दिया जाए तो वर्षों से ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को निजात मिलेगी।