Skip to main content

केंद्र में मोदी सरकार-।। के 2 वर्ष व सफलतम 7 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने सेवा दिवस के रूप में अपने संसदीय क्षेत्र की सभी 10 विधानसभाओं के 1300 बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से 60 हजार परिवारों की सेवा का लक्ष्य निर्धारित करते हुए लोगों को घर-घर जाकर राशन सामग्री, सेनेटाइजर, काढ़ा व मास्क वितरित किए।
कोरोना महामारी में क्षेत्र के लोगों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने की शुरुआत बिधूड़ी ने प्रजापति मोहल्ला चौपाल तुगलकाबाद गॉंव से की। उसके बाद तुगलकाबाद एक्सटेंशन, खानपुर गांव चौपाल, गोकोल धाम मन्दिर के पास बिजवासन, साधनगर, तिरंगा चौक मधुविहार, सुल्तानपुर गॉंव छतरपुर, नाई मोहल्ला देवली गॉंव, नवजीवन कैम्प गोविंदपुरी, डबल स्टोरी कालकाजी, सीएसपी फ्लैट्स श्रीनिवासपूरी, मोलरबंद बदरपुर, एम.आई.जी सूरज अपार्टमेन्ट्स प्रहलादपुर होते हुए हरकेश नगर में सेवा समाप्त की गई। इस महत्वपूर्ण सेवा कार्य को पूरा करने के लिए दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के सभी 39 वार्डो पर भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता बिजवासन विधानसभा में मौजूद रहे।
सेवा कार्यक्रमों के दौरान सांसद बिधूड़ी ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की इच्छानुसार और उनके मंत्र ‘सबका साथ सबका विकास’ पर चलते हुए व माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा श्री जे.पी. नड्डा जी के आग्रह पर ‘सेवा ही संगठन’ भाव से दक्षिणी दिल्ली भाजपा कार्यकर्ता सरकार की सात वर्षों की सफलता को एक जश्न के रूप में ना मनाते हुए लोगों के बीच जाकर उनकी सेवा कर मना रहे हैं। बिधूड़ी ने आगे कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मदद से 60 हजार परिवारों तक राशन सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। इन 7 सालों में देश की सूरत बदली है। अनेकों ऐसे कार्य जो असंभव प्रतीत होते थे मोदी सरकार ने उन्हें पूरा किया है। मोदी सरकार-।। के दो वर्ष व सफलतम 7 वर्ष में जनमानस की आवश्यकताओं की पूर्ति व राष्ट्र के सम्मान में कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति और करोड़ों भारतीयों के आस्था के प्रतीक भगवान श्री राम मन्दिर का निर्माण जैसे कार्य पूर्ण हुए हैं।
इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमार, निगम पार्षद तुगलकाबाद एक्स. श्रीमती पूनम भाटी, निगम पार्षद श्री दीपक जैन, पूर्व निगम पार्षद श्री सतेन्द्र चौधरी, श्री खुशी राम व श्री चन्द्रपाल, श्री मनीष बिधूड़ी, श्री सुरेश खंडेलवाल सहित लोक सभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसेवा के इस कार्य में सहयोग किया।