Skip to main content

नई दिल्लीः
दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात करके उनको नववर्ष व जम्मू कश्मीर निकाय चुनाव में भाजपा को उनके नेतृत्व में मिली सफलता पर बधाई दी। साथ ही सांसद बिधूड़ी ने उनको तुगलकाबाद गाँव, प्रहलादपुर, लालकुआँ, प्रेमनगर, विश्वकर्मा कॉलोनी, वी.पी सिंह कैंप, रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में बैंक ना होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब लोगों के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं का क्षेत्र की जनता को लाभ ना मिलने के संदर्भ में निवेदन किया। श्री बिधूड़ी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चल रही हैं। अधिकतर योजनाएं बैंकों से सीधे जुड़ी हुई है। जैसंे गरीबों के लिए जनधन खाता, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना, मुद्रा बैंक, डीबीटी, रेहड़ी पटरी वालों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना व इनके अलावा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के विकास के लिए चलाई जा रही है। सांसद बिधूड़ी ने कहा कि इस क्षेत्र में लगभग डेढ़ लाख से अधिक लोग रहते हैं। बैंकों की कमी व बैंक दूर होने के कारण लोगों को बहुत परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। बैंकों में सीमा से अधिक खाते खुले हुए हैं इसलिए क्षेत्र के कुछ बैंकों पर तो लंबी लाइनों की समस्या भी आम बात है। क्षेत्र के लोगों को अन्य इलाकों में बैंक खाता खुलवाने पड़ रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई सहायता राशि भी बैंकों की कमी के कारण जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहॅुच पा रही है। सांसद बिधूड़ी ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है गरीब लोगों को बैंकों से जोड़कर सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा उनके खाते में पहुंचाने का है। उन्होंने कहा की लोगों की परेशानियों को देखते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने क्षेत्र में बैंक की नई ब्रांच को जल्द खोलने का आश्वासन दिया है।