Skip to main content

आज प्रातः दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने 02 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती पर तुगलकाबाद गॉंव स्थित बाल्मीकि मन्दिर, बाल्मीकि मोहल्ला में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान में भाग लिया। इस दौरान संासद बिधूड़ी ने मन्दिर परिसर में फैली गंदगी को साफ किया और सड़कों, गलियों व कूड़ा ग्रस्त स्थलों पर झाड़ू लगाई। इस मौके पर सांसद ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया, उन्होंने कहा कि सफाई सिर्फ अपने घरों तक ही सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि हर व्यक्ति को अपने गली, मोहल्ले व क्षेत्र में स्वच्छता बनाये रखने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। बिधूड़ी ने लोगों से अपील कर कहा कि आज गांधी जयंती पर सभी प्रण लें कि अपने आस-पास प्रतिदिन इसी प्रकार सफाई का वातावरण बनाए रखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का यह सपना था कि भारत स्वच्छता के प्रति अग्रसर हो, भारत का हर एक नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे। उनके इस सपने को पूरा करने का संकल्प माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लिया है, उन्होंने 2014 में देश में भाजपा की सरकार बनते ही 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की और स्वयं हाथ में झाड़ू उठा सफाई कर देश के जनमानस में स्वच्छता के प्रति अलख जगाई। तब से देश में स्वच्छता रूपी अनेकों बदलाव हुए हैं, जिसमें मुख्य रूप से देश के लगभग 10 करोड़ घरों में शौचालय बनवाए गए जिससे महिलाओं को खुले में शौच जाने से मुक्ति मिली और स्वच्छता के प्रति लोगों में व्यवहारिक परिवर्तन देखने को मिला है।

सफाई अभियान के दौरान क्षेत्रीय निगम पार्षद श्री रोहताश बिधूड़ी (टीटू), पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री मनीष बिधूड़ी, श्री धीरज बिधूड़ी (लाला) सहित तुगलकाबाद मंडल के भाजपा कार्यकर्ता व सम्माननीय क्षेत्रवासियों का योगदान रहा।