Skip to main content

आज दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने बिजवासन विधान सभा स्थित समालखा गॉंव में निगम उपायुक्त नजफगढ़ क्षेत्र, दिल्ली प्रशासन, आईजीएल पेट्रोलियम मंत्रालय, दिल्ली विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, दिल्ली जल बोर्ड, सिंचाई एवं बाढ नियंत्रण विभाग, बी.एस.ई.एस. नगर निगम एवं सम्बंधित विभाग अधिकारियों के साथ गॉंव में जनसमस्याओं, विकास कार्यों और सफाई व्यवस्था को लेकर दौरा किया।

दौरा प्रारंभ से पूर्व जनसुनवाई के रूप में सभी अधिकारियों और ग्रामवासियों की एक सभा आयोजित की गई, जहॉं समस्त ग्रामवासियों को अपनी क्षेत्रीय समस्याएॅं, आवश्यकताएॅं व विकास सम्बंधी कार्यों को सांसद महोदय व अधिकारियों को बताने व संज्ञान में लाने का अवसर मिला। इस दौरान सांसद बिधूड़ी ने ग्रामवासियों की विभिन्न समस्याओं और आवश्यकताओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को गॉंव की मौजूदा स्थिति से अवगत कराते हुए समस्याओं के जल्द निवारण हेतु निर्देश दिए। इसके बाद बिधूड़ी ने गॉंव में सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए सड़कों, गलियों का निरीक्षण किया जहॉं नाले-नालियों की बदतर स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारियों को गॉंव में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने, नालियों की हालत सुधारने, मरम्मत करने एवं नवनिर्माण के आदेश दिए। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने जनसमस्याओं, विकास व सफाई के कार्यों पर जल्द कार्यवाही का सांसद बिधूड़ी को आश्वासन दिया।

इस मौके पर निगम पार्षद महीपालपुर वार्ड श्री इंद्रजीत सहरावत, निगम पार्षद द्वारका-सी वार्ड श्री रविन्द्र गोदारा सहित श्री जयवीर राणा, श्री सत्यवान राणा, श्री मनोज वशिष्ट, श्री विनोद, श्री सुशील, श्री प्रदीप, श्री हरीश एवं सम्माननीय ग्रामवासी उपस्थित थे।