Skip to main content

9 फरवरी 2019- दक्षिणी दिल्ली के सांसद  रमेश बिधुड़ी ने अपने क्षेत्र के नांगलदेवत गांव में विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस गांव में लगभग 20 वर्ष से बुनियादी सुविधाएं नही थी, लेकिन सांसद रमेश

बिधुड़ी जी के अथक प्रयासों से विकास कार्यो का उद्घाटन किया गया है। बिधुड़ी जी ने यहां एक करोड़ 90 लाख के इंटरल़ॉकिंग टाइल्स, दो करोड़ के ड्रेन का उद्घाटन किया । इसके अलावा गांव में दो करोड़ सत्तर लाख के डीम्स द्वारा रोड बनाए जाएंगे और एक करोड़ 17 लाख पार्को के सौन्द्रीकरण पर खर्च किए

जाएंगे। इसके साथ ही बिधुड़ी जी ने ओपन जिम और झूलों का भी उद्घाटन किया।

इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद रमेश बिधुड़ी जी ने कहा कि जब टीम लड़ाई लड़ती है तो हम यह मान लेते है कि पहले स्थान पर वही आता है जो अच्छा काम करता है, ठीक उसी प्रकार किसी की सफलता का आकलन करने के लिए तुलना करना जरूरी होता है। देश के 55 साल और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सरकार के 55 महीने के काम की तुलना की जाए नही की जा सकती, क्योंकि 55 साल में तीन दशक निकल जाते है। इतने में एक शख्स वोट लेने के काबिल बन जाता है। इसके साथ ही उन्होंने नांगलदेवत गांव के लोगों और अपने कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि 2014 में जो आप लोगों ने मुझे चुनकर भेजा है ये आपके परिश्रम औऱ कठिन  हीरोइन प्रयासों का ही नतीजा है कि आज मैं यहां विकास कार्यों का उद्घाटन कर पा रहा हूं। उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य होता है कि हम देश की राजधानी दिल्ली में रहते है, जहां के विकास कार्यो की चिंता ना करके लोग 5-7 प्रतिशत वोट की चिंता करते है।  लोग कुछ प्रतिशत वोट के लिए देश के टुकड़े होंगे गैंग के साथ जाकर खड़े हो जाते है। इसके साथ ही आंतकवादियों के समर्थन में रात के एक बजे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते है औऱ दस साल से विकास कार्यो पर ध्यान नही देते है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था कि हम लोगों की सेवा के लिए लोकसभा में आए है, मैं प्रधानसेवक हूं। हम घर में एसी में बैठकर मिटिंग करने नही गए, हम आपके सेवक है। पिछले लगभग  इस दौरान गाँववासियों ने बिधुड़ी जी का भव्य स्वागत किया, उन्होंने लोगों का स्वागत स्वीकार कर जानकारी देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमन्त्री श्री मोदी जी कि स्पष्ट नीति, साफ नियत से ही यह सम्भव हो पाया है।