आज दक्षिणी दिल्ली से सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने सेवा ही समर्पण अभियान के तहत अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 39 नगर निगम वार्डों में 235 रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन, समितियों, मन्दिर/धार्मिक समितियों, संस्थाओं, एन.जी.ओ, के अध्यक्षों/सचिवों से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर उनकी क्षेत्रीय समस्याओं पर बात की। इस दौरान नेता सदन नगर निगम श्री इन्द्रजीत सहरावत एवं महापौर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम श्री मुकेश सूर्यान व अध्यक्ष जिला महरौली श्री जगमोहन महलावत भी वर्चुअली रूप से जुड़े रहे।
सांसद रमेश बिधूड़ी ने पूरे 5 घण्टे तक क्षेत्रीय आर.डब्ल्यु.ए/समितियों के अध्यक्षों से उनके क्षेत्र में विकास कार्यों व जनसमस्याओं के मुद्दों पर चर्चा की और उनके द्वारा बताए गए कार्यों, समस्याओं व सुझावों को भली-भांति सुना। यह इस प्रकार की पहली वर्चुअल बैठक है जिसमें संपूर्ण दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र की संस्थाओं से वर्चुअली जुड़कर उनकी समस्याओं को सुना गया है। सांसद महोदय ने समस्त आर.डब्ल्यु.ए/संस्थाओं के लोगों को जनहित विकास कार्यों और क्षेत्रीय समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान बिधूड़ी ने संसदीय क्षेत्र में कराए गए जनहित, ऐतिहासिक विकास कार्यों एवं माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कोरोना काल में जनहित में किए गए कार्यों की जानकारी और केन्द्र सरकार की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।