Skip to main content
2023

11.06.2023 || प्रेस विज्ञप्ति

By June 11, 2023June 16th, 2023No Comments

आज दक्षिणी दिल्ली लोक सभा क्षेत्र स्थित असोला गॉंव में तालाब के सौर्न्यीकरण के कार्य का उद्घाटन विधिवत रूप से किया गया । यह तालाब वर्ष 2019 से दिल्ली सरकार के अंतर्गत था जिसके सौन्दर्यीकरण के लिए सांसद रमेश बिधूड़ी जी द्वारा पूर्व में काफी प्रयास किए गए अधिकारियों के साथ कई बार दौरे व बैठकें कर तालाब की दयनीय स्थिति से अवगत कराया गया, परन्तु जोहड़ों के विकास को लेकर दिल्ली सरकार के कानों में जूॅं तक नहीं रेंगी तालाबों की स्थिति जस की तस बनी रही। जोहड़ के विकास व दिल्ली सरकार की व्यवस्थाओं से ग्रामवासियों का विश्वास ही टूट गया था। माननीय प्रधानमंत्री जी के विजन स्वतंत्रता के 75वें वर्ष पर 75 तालाबों का जीर्णोंद्धार/निर्माण करना है के तहत वर्ष 2022 में तालाबों के सौन्दर्यीकरण का कार्य दिल्ली विकास प्राधिकरण के पास आया। उसके बाद सांसद रमेश बिधूड़ी ने दक्षिणी दिल्ली में तालाबों को पुर्नजीवित करने हेतु डीडीए अधिकारियों के साथ बैठकें व निरीक्षण कर तालाबों की स्थिति से अवगत कराया। जिसके पश्चात आज प्रधानमंत्री जी के विजन की सफलता में असोला तालाब के सौन्दर्यीकरण के कार्य का उद्घाटन संपन्न हुआ है। ग्रामवासियों की सहूलियत हेतु अब इस तालाब पर लाइटें लगाईं जाएंगी, वॉकिंग टैªक बनाया जाएगा, तालाब के आस-पास बैठने के लिए बैंच और पैड़-पौधे लगाए जाएगें। इसी प्रकार सांसद महोदय के प्रयास से डीडीए द्वारा मांडी गॉंव तालाब के सौन्दर्यीकरण का कार्य भी प्रगति पर है।