सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण मोदी सरकार के गौरवमयी 9 वर्ष पूर्ण होने पर दक्षिणी दिल्ली लोक सभा में सांसद श्री रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में दिनांक 17 जून को जिला महरौली में व्यापारी सम्मेलन के बाद आज 18 जून को जिला दक्षिणी दिल्ली में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान सैंकड़ो की संख्या में दक्षिणी दिल्ली जिले के व्यापारी वर्ग, मार्किट एसोसिएशन के पदाधिकारी इस सम्म्मेेलन में शामिल हुए।
इस अवसर पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा देश के उत्थान, गरीब कल्याण, सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों व जनहित योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि भारत देश में आवश्यकताओं की पूर्ति, गरीब कल्याण, विकास, सेवाभाव व सुशासन के उद्देश्य से कार्य करने वाली सरकार की जरूरत थी। वर्ष 2014 में भारत को प्रधानमंत्री के रूप में आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का नेतृत्व मिला। जिसके बाद से पिछले 9 वर्षों में समाज के हर वर्ग व अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र में काम हुआ है। पिछले 9 वर्षों में अविश्वसनीय ऐतिहासिक कार्य हुए जो पूर्व की सरकार पिछले 70 वर्षों में नहीं कर पाई। मोदी जी के नेतृत्व में 500 वर्ष के संघर्ष के बाद राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ और करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का सम्मान हुआ, अनुच्छेद 370 को हटाकर जम्मू कश्मीर का भारत में एकीकरण किया। 2014 से पहले 10वीं अर्थव्यवस्था थी, अब दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था हमारी है, ग्लोबल पंक्ति में 81वें स्थान पर थे आज 40वंे स्थान पर हैं। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 2012 से पहले 122वॉं स्थान था और 2014 के बाद 63वॉं स्थान है। मा0 प्रधानमंत्री जी की देशहित में नीतियों व निर्णयों से भारत का परचम पूरे विश्वभर में लहरा रहा है। नया भारत विश्वगुरू की जिम्मेदारी निभा रहा है।
सांसद श्री बिधूड़ी ने बताया कि मोदी जी द्वारा जनकल्याण के लिए बनाई गई योजनाएॅं आज देश में गरीब, किसान, मजदूर, युवा व कमजोर वर्ग की आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहीं हैं और देश में गरीब व्यक्ति पहले की तुलना में सम्मान के साथ जीवन जी रहा है। बिधूड़ी ने पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री योजनाओं के माध्यम से अब तक लोगों को मिले लाभ के विषय में बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 11.72 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है, उज्जवला योजनाः 9.6 करोड़ परिवारों में गैस पहॅंचाई, दीन दयाल ग्राम ज्योति योजनाः 1000 दिनों में 20 हजार गॉवों में बिजली पहुॅंचाई गई, आयुष्मान भारत योजनाः 4.5 करोड़ लोग लाभांवित हुए और 37 करोड़ कार्ड बने, 2014 से पहले 7 ।प्प्डै थे, 2014 के बाद 15 नए ।प्प्डै खोले गए, मातृ वंदना योजनाः 1.75 करोड़ गर्भवती महिलाओं को 5000 रू0 की आर्थिक सहायता, स्वनिधि योजनाः स्ट्रीट वेंडर्स 34.5 लाख लाभार्थी (10-20 हजार व 50 हजार ऋण बगैर ब्याज, बगैर गारंटी) उपलब्ध करवाया गया, स्टैंड-अप इंडियाः 7351 करोड़ का लोन दिया गया है जिनमंे अनुसूचित जाति-जनजाति की 1 लाख केवल महिलाएं हैं, पीएम किसान सम्मान निधिः 11.03 करोड़ किसानों को लाभ, ई-श्रम कार्डः 28.85 करोड़ श्रम कार्ड जारी किए गए हैं (श्रमिक की मृत्यु होने पर 2 लाख एवं घायल होने पर 1 लाख की राशि), हर घर नल से जलः 11.88 करोड़ परिवारों को नल से जल की सुविधा, पीएम आवास योजनाः 3.25 करोड़ लोग लाभांवित (1.22 शहरी, 2.3 ग्रामीण), पोषण अभियानः इस योजना का क्रियान्वयन 12.27 लाख आंगनवाड़ी सेविकाओं के माध्यम से 9.85 करोड़ परिवारों में किया जा रहा है। (कुपोषित बालक को पोषक आहार व स्वस्थ बालक की माताओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा रहा है। बिधूड़ी कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार बीते 9 वर्षों से अंत्योदय के लक्ष्य के साथ अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों के उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत है।
इसके बाद सांसद रमेश बिधूड़ी ने मोदी सरकार के द्वारा दक्षिणी दिल्ली में हुए दर्जनों ऐतिहासिक कार्य जो पूर्ण हो चुके है व कुछ का कार्य प्रगति पर है की जानकारी दी, उन्होंने बताया कि बदरपुर में 885 एकड़ में सभी प्रकार के आयोजन व कार्यों सहित ईको पार्क का निर्माण, 6 लाइन का मुम्बई एक्सप्रेस-वे वाया मीठापुर कार्य, 200 बैड एम्स आयुर्वेद अस्पताल बदरपुर, स्पोर्टस ग्राऊण्ड व एम्फीथिएटर तुगलकाबाद, पावर प्लांट (400/220/66 के.वी) तुगलकाबाद, वेस्ट टू एनर्जी प्लांट ओखला, ओखला-सरिता विहार अंडरपास का निर्माण, गरीब झुग्गी वासियों के लिए गोविन्दपुरी में 3024 ई.डब्ल्यू.एस. फ्लैट, तुगलकाबाद से एरोसिटी मेट्रो 4 फेज का कार्य, रग्बी ग्राऊण्ड मैदानगढ़ी, भाटी में दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज की मंजूरी, महिपालपुर अंडरपास, शिव मूर्ति एनएच-8 से बंबई मार्ग, स्पोर्टस काम्पलेक्स सेक्टर-8 द्वारका तथा विश्वस्तरीय कन्वंेशन सेन्टर भरथल द्वारका। दशकों से लम्बित कार्य जो मोदी सरकार मे संभव हो सके।