Skip to main content

संगम विहार में सफाई के बदतर हालात को देख अधिकारियों को दिए जल्द स्थिति सुधारने के कड़े निर्देश..

आज प्रातः 10ः00 बजे दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने संगम विहार विधान सभा में विकास कार्यों एवं सफाई व्यवस्था को लेकर दौरा किया। इस दौरान नगर निगम स्थाई समिति उपाध्यक्षा सुश्री तुलसी जोशी, मध्य क्षेत्र अध्यक्षा श्रीमती पूनम भाटी, निगम पार्षद श्री दीपक जैन, पूर्व निगम पार्षद श्री नीरज गुप्ता, निगम उपायुक्त श्री सुधाकर समेत दिल्ली विकास प्राधिकरण, दिल्ली जल बोर्ड, सिंचाई एवं बाढ नियंत्रण विभाग, बीएसईएस व सम्बंधित निगम अधिकारी मौजूद रहे।

इस मौके पर सांसद ने अधिकारियों को संगम विहार की नारकीय स्थिति से अवगत कराया, उन्होंने कहा कि रतिया मार्ग, मंगल बाजार, थाना रोड़ पर लोग पिछले तीन वर्षों से केजरीवाल सरकार की कुंभकर्णीय नींद के कारण बद से बदतर जीवन जीने को मजबूर हैं और विभिन्न समस्याओं, जर्जर सड़कें, टूटी गलियाॅं, सड़कों-गलियों में भीषण जलभराव की स्थिति, ट्रैफिक जाम, नालों में सिरे तक कूड़े-गंदगी का जमाव आदि से जूझ रहे हैं, लेकिन केजरीवाल सरकार व क्षेत्रीय विधायक को लोगों की समस्याएॅं दिखाई नहीं देती। सांसद ने कहा कि मानसून के समय में यहाॅं के लोगों की समस्याएॅं कई गुना अधिक बढ़ जाती हैं, जिसे दिल्ली सरकार के अधिकारी अनदेखा करते हैं तथा लोगों की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जाता, पिछले साल मानसून की स्थिति के मद्देनजर समस्या पर संज्ञान लिया होता तो सड़कों और नालों का निर्माण मानसून से पूर्व हो जाना चाहिए था, लेकिन अधिकारियों की अनदेखी और कार्यों में ढिलाई का खामियाजा इस क्षेत्र के लोग वर्षों से भुगतते आ रहे हैं। सांसद ने इस पर कड़ा रूख अपनाते हुए नालों के पुर्ननिर्माण, सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने व विकास कार्यों को जल्द शुरू करने और चिन्हित डीडीए की जमीन को पार्कों के रूप में विकसित करने आदि कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। वहीं इस पर सम्बंधित अधिकारियों ने एक सप्ताह में सफाई व उक्त कार्यों पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।