Skip to main content

आज दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत ‘सांसद खेल स्पर्धा द्वितीय फेस’ के अंतर्गत सांसद रमेश बिधूड़ी ने विवेक बिधूड़ी फाउंडेशन के माध्यम से दो दिवसीय 25 मार्च से 26 मार्च 2023 तक महिला-पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन तुगलकाबाद गॉंव स्थित डीडीए खेल परिसर में करवाया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ माननीय केन्द्रीय मंत्री वाणिज्य और उद्योग श्री पीयूष गोयल द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र से कुल 72 महिला एवं पुरूष की टीमों ने भाग लिया। इस दौरान दक्षिणी दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग कबड्डी के रोमांचक मुकाबले देखने पहुॅंचे। इस मुकाबले में प्रथम विजयी टीम को 11000 रूपये, द्वितीय स्थान पाने वाली टीम को 7100 रूपये एवं तृतीय स्थान पाने वाली टीम को 5100 रूपये नकद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रतियोगिता शुभारंभ के पश्चात केन्द्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आज देश में हर जगह तिरंगा लहराता हुआ दिखाई पड़ता है जो कि इस प्रकार नहीं दिखाई पड़ता था, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी ने देशवासियों में राष्ट्र के प्रति भावना जाग्रत करने का काम किया है। देश में पहली बार आजादी का अमृत महोत्सव देशवासियों द्वारा पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देश के हर नागरिक ने हर घर तिरंगा लगाकर दुनिया को एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आदरणीय मोदी जी युवाओं के प्रति इतने सजग हैं कि वह स्वयं अपने संसदीय क्षेत्र में खेल स्पर्धाओं का आयोजन करते हैं और उनमें सम्मिलित होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले खेलकूद को ज्यादा प्राथमिकता नहीं दी जाती थी, लेकिन आज मोदी जी के नेतृत्व में खेलों इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत हर गरीब कमजोर वर्ग से युवाओं को बगैर आर्थिक समस्या के अपनी प्रतिभा को निखारने व आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है और खले प्रति युवाओं में अधिक रूचि देखने को मिल रही है।

इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दूरदराज क्षेत्रों, उड़ीसा, बिहार, झारखण्ड, उ0प्र0, मध्य प्रदेश जहॉं गॉंव देहात, कस्बों में गरीब लोग रहते हैं, जहां के युवाओं की खेलकूद में प्रतिभा होते हुए भी वह सुविधाआंे के अभाव में अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित नहीं कर पाते थे और ना ही कभी उन्हे पहले अवसर मिलते थे, ऐसा 65 वर्ष तक होता रहा, देश में पदक विजेताओं की संख्या काफी कम थी। लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में खेलों के विकास व प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आर्थिक परेशानियों के बिना आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन हेतु राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘खेलो इंडिया’ की शुरूआत की। जिसके तहत संसदीय क्षेत्रों में सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत खेलों के आयोजन करवाने का आग्रह किया। जिसके बाद से देशभर में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले युवाओं को अपनी छिपी हुई प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिल रहा है। वह अपने गॉंव, जिला और राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। बिधूड़ी ने प्रसन्नता के साथ कहा कि दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में वर्ष 2021 से रन फॉर यूनिटी, किक्रेट, वॉलीबॉल, खो-खो आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। युवाओं में खेलों के प्रति रूचि का स्तर बढ़ा है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 2022 में 23 व 24 मार्च को आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता जिसमें 59 टीमों ने भाग लिया था और आज इस प्रतियोगिता में दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र से 72 कबड्डी की टीमों ने पंजीकरण करवा कर प्रतियोगिता में भाग लिया है।

इस अवसर पर बिधूड़ी ने कबड्डी के मुकाबले देखने आये दर्शकों को जानकारी देते हुए कहा कि कल 26 मार्च को प्रतियोगिता का समापन और माननीय प्रधानमंत्री जी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम भी है जो प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रातः 11ः00 बजे से 11ः30 बजे तक सुना जाता है के अवसर पर माननीय आवास और शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी जी का मुख्य अतिथि के रूप में आगमन होगा वह सभी दर्शकों के साथ ‘मन की बात’ कार्यक्रम भी सुनेंगे व प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए अपना आशीर्वाद देगें।