प्रतियोगिता से पूर्व केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद रमेश बिधूड़ी ने खिलाड़ियों के साथ पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम सुना…
दक्षिणी दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में विवेक बिधूड़ी फाउंडेशन द्वारा ‘सांसद खेल स्पर्धा द्वितीय फेस’ के अंतर्गत 25 मार्च प्रारंभ दो दिवसीय महिला-पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता के आज समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय आवास और शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी, भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा और महिला मोर्चा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती योगिता सिंह पहॅुचे। इस दौरान प्रतियोगिता प्रारंभ से पूर्व सभी ने खिलाड़ियों सहित लगभग हजार की संख्या में प्रतियोगिता देखने आए दर्शकों के साथ माननीय प्रधानमंत्री जी का मन की बात कार्यक्रम सुना।
कार्यक्रम के पश्चात केन्द्रीय मंत्री श्री हरदीप पुरी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य रहा है कि माननीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम के 99 ऐपिसोड में से अधिकतर मैंने लाइव सुने हैं और बाकी कुछ एपिसोड रिकॉर्डिंग के माध्यम से सुन कर प्रेरणा ली है और इस संदर्भ में मेरा यह मानना है कि विश्वभर में कोई भी ऐसा राजनेता नही है जो हर माह में कार्यक्रम के माध्यम से सीधे देश की जनता से जुड़ कर उनसे अपने मन के विचार साझा करते हों जो कि दुनियाभर के लिए एक अच्छा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में माननीय मोदी जी की राष्ट्रहित व जनहित नीतियों व निर्णयों से भारत विश्व में तेजी से उभर कर आया है और उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीब, किसान, मजदूर, कमजोर वर्ग व महिलाओं के जीवन स्तर में काफी सुधार आया है। अंत में उन्होंने कहा कि आज का दिन मेरे लिए खास है जो मुझे इस कबड्डी प्रतियोगिता में सांसद बिधूड़ी जी के द्वारा आमंत्रण पर देश की युवाशक्ति सभी खिलाड़ियो के साथ मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम सुनने का अवसर मिला।
इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं का यह तीसरा वर्ष है। इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर छिपी प्रतिभाओं को निखारने का है और खेलों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना है। जिससे कि उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिल सके।
बिधूड़ी ने दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में विकास को लेकर माननीय शहरी विकास मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री हरदीप पुरी जी का दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र की समस्यायों में विशेष योगदान व आशीर्वाद हमेशा रहा है जब से वह मंत्री बने हैं। उन्होंने कहा कि आज दक्षिणी दिल्ली में जो चौथे फेज मेट्रो का कार्य चल रहा है, वह द्वारका एरोसिटी से तुगलकाबाद तक वर्ष 2016 में शुरू होना था जिसमें 50 प्रतिशत राज्य सरकार व 50 प्रतिशत केन्द्र सरकार पैसा देती है। परन्तु दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जी ने इस कार्य को सालों तक पेंडिग में रखा और कहा कि दिल्ली में कहॉं मेट्रो की आवश्यकता है यह मैं तय करूगां। दक्षिणी दिल्ली में भीषण जाम की समस्या के चलते वर्ष 2018 में हरदीप पुरी जी ने केजरीवाल जी को पत्र लिखकर कहा कि अगर आप अपने हिस्से का पैसा नहीं देगें तो केन्द्र सरकार शहरी विकास मंत्रालय द्वारा 10 हजार करोड़ रूपये देकर यह कार्य करवायेगी। जिसके बाद एक सप्ताह में दिल्ली के मुख्यमंत्री जी की तरफ से पत्र आया जिसमें कहा गया कि इस कार्य के लिए हम अपने हिस्से का पैसा देगें। बिधूड़ी ने आगे कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमारी इस समस्या को देखते हुए मेट्रो की चार लाइनों में से केवल एक यही लाइन शुरू हुई है जिसके लिए माननीय मंत्री जी का मैं धन्यवाद करता हूॅं।
इसके बाद माननीय केन्द्रीय मंत्री व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने प्रतियोगिता समापन पर फाइनल टीमों के बीच टॉस करवा कर मैच शुरू करवाया। दशर्कों ने महिला व पुरूष की लगभग 80 टीमों के बीच खेले गए कबड्डी के फाइनल मुकाबले देखे। जहॉं टीम के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिभाओं का पूर्ण उत्साह व ऊर्जा शक्ति के साथ प्रदर्शन कर मुकाबलों को रोचक बनाया। इसके पश्चात फाइनल मुकाबलों में प्रथम विजयी टीम को 11000 रूपये, द्वितीय स्थान पाने वाली टीम को 7100 रूपये एवं तृतीय स्थान पाने वाली टीम को 5100 रूपये की धनराशि के चैक, ट्राफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी एवं सांसद रमेश बिधूड़ी ने सम्मानित किया।