Skip to main content

आज दिनांक 26.04.2020 दिन रविवार को दक्षिणी दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी ने भाटी माईन्स छत्तरपुर विधानसभा के संजय काॅलोनी, में दक्षिणी दिल्ली के स्कूल में कोविड-19 के अन्तर्गत दिल्ली सरकार द्वारा दिये जा रहे खाने पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया गया जिसमें यह दिखाया जा रहा था कि खिचड़ी में पानी मिलाकर व कम मात्रा में खाना दिया जा रहा है, इसी विडीयो के तहत सांसद महोदय ने डिप्टी कमिश्नर साउथ एवं एडीम व अधिकारियों के साथ वहां स्वयं जाकर दौरा किया और वहां वितरित किये जाने वाले खाने की जांच की।
उन्होंने एडीम को सख्त आदेश दिए कि चाहे कोई सरकारी संस्था हो या सामाजिक संस्था या एनजीओ, गरीबों के खाने की गुणवत्ता व मात्रा में यदि किसी भी प्रकार की कोई कमी की जाएगी, तो उसे बख्शा नहीं जायेगा व सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी, चाहे वह कहीं का भी हो।
मीडिया और डीसी मिश्रा जी के माध्यम से आज वहां पर जो खाना बट रहा था उसकी भी जांच की और साथ ही सांसद जी ने यह भी कहा कि वायरल वीडियों की जांच भी होगी अगर यह वीडियों संजय काॅलोनी का हुआ तो स्वाभाविक रूप से एनजीओ हो या कोई भी हो, सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही जरूर होगी और एडीम जी ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में भी है इसी तरह से हर वार्ड में खाने की जांच करवाते रहेंगे जिससे की खाने की गुणवत्ता व मात्रा में किसी भी प्रकार की कमी न हो।