Skip to main content

आज दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने छत्तरपुर विधान सभा स्थित गदाईपुर गॉंव में सांसद निधि के अंतर्गत 40 लाख रूपये की लागत से बनने वाली दो मंजिला चौपाल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर बिधूड़ी ने बताया कि इस चौपाल की स्थिति एक खंडहर के समान बनी हुई थी जिस कारण ग्रामवासियों को शादी-विवाह व अन्य कार्यक्रमों के आयोजन हेतु दूरस्थ व मॅंहगें बारात घरों का रूख करना पड़ता था। ग्रामवासियों की इस आवश्यकता को देखते हुए सांसद निधि के अंतर्गत दो मंजिला बारात घर का नवनिर्माण ग्रामवासियों की सहूलियत हेतु कराया जा रहा है। जिससे अब उन्हें मॅंहगी जगहों पर पैसा बर्बाद नहीं करना पड़ेगा वह अपने छोटे-बड़े कार्यक्रम इस बारात घर में सुविधाओं के साथ आयोजित कर सकेंगे। बिधूड़ी ने कहा कि केन्द्र में मोदी जी की सरकार गरीबों को समर्पित है और गरीबों की आवश्यकताओं की पूर्ति माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से की जा रही है। इस दौरान बिधूड़ी ने ग्रामवासियों को योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष महरौली श्री रणवीर तंवर, छत्तरपुर वार्ड-70एस निगम पार्षद श्रीमती अनीता तंवर  व सिंचाई एवं बाढ नियंत्रण विभाग के सम्बंधित अधिकारियों सहित गॉंव के सम्माननीय निवासी उपस्थित थे।

Close Menu