Skip to main content

आज तुगलकाबाद विधान सभा से भाजपा उम्मीदवार व दिल्ली प्रदेश मंत्री श्री विक्रम बिधूड़ी के समर्थन में दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ तुगलकाबाद गाॅंव के छुरिया मोहल्ला, प्रजापत मोहल्ला में पदयात्रा निकाली। यात्रा के दौरान सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने लोगों के घर-घर जाकर प्रत्याशी के पक्ष में वोट माॅंगे। जहाॅं जगह-जगह गाॅंव वासियों ने सांसद बिधूड़ी व भाजपा प्रत्याशी का फूलमालाएॅं पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद सांसद ने गाॅंव के बुजुर्गों का आर्शीवाद ले यात्रा के माध्यम से गाॅंव वासियों को भ्रष्ट केजरीवाल सरकार की कुशासन नीति और चुनावी स्टंट से जागरूक किया। उन्होंने कहा कि एक तरफ केजरीवाल 4 साल 6 महीने बस बहाना बनाता रहा कि केन्द्र सरकार और उपराज्यपाल काम नहीं करने दे रहे, वहीं दूसरी तरफ चुनाव करीब आते देख केजरीवाल ने लोगों को भ्रमित करने के लिए बिजली फ्री, बस का किराया फ्री जैसी लुभावनी घोषणाएॅं कर दी और अच्छे बीते 5 साल का ढोल पूरी दिल्ली में पीट दिया। श्री बिधूड़ी ने कहा कि यह वही दिल्ली की जनता है जिससे 2015 में आप बड़े-बड़े वादे कर दिल्ली की कुर्सी पर बेठे थे, लेकिन 5 साल बीत जाने पर भी दिल्ली में ना तो जमीनी स्तर पर कोई विकास का काम हुआ, ना शिक्षा व्यवस्था में सुधार हुआ, ना ही सही रूप से लोगों को स्वास्थ्य सेवायें मिली, ना ही महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हुई और ना ही अनधिकृत काॅलोनी वासियों को सड़क, सीवर, नाली इत्यादि मूलभूत सुविधाएॅं मिली, बस पाॅंच वर्ष हुआ तो सिर्फ जनता के पैसों से झूठा प्रचार, झूठे विज्ञापन। श्री बिधूड़ी ने कहा कि काठ की हांडी सिर्फ एक बार चढ़ती है बार-बार नहीं, ये दिल्ली की जनता है जो आपके रंग और स्वाभाव को पहचान चुकी है जो 08 फरवरी को उसके साथ हुए विश्वाघात का जवाब देगी। सांसद ने लोगों से दिल्ली के चहुमुखी विकास और राष्ट्रहित के लिए दिल्ली में भी केन्द्र जैसी मजबूत सरकार बनाने की अपील की।

इसके बाद भाजपा प्रत्याशी विक्रम बिधूड़ी ने विधान सभा में क्षेत्रवासियों से जनसंपर्क को साधते हुए बी-75, विश्वकर्मा काॅलोनी प्रहलादपुर, 43/7, जे.जे. आर कैम्प, ओखला फेस-2, बी-86, संजय काॅलोनी ओखला फेस-2, डीएसआईडीसी शेड इन्दिरा कल्याण विहार फेस-1, सी-40 चावला कैम्प, ओखला फेस-2, हरकेश नगर, न्यू संजय कैम्प, जेड-43, जीवन ज्योति कैम्प हरकेश नगर, में जनसभाएॅं व बूथ स्तर पर बैठकें की। जिनमें स्थानीय लोगों का भरपूर समर्थन व अपने भाजपा उम्मीदवार को क्षेत्र से जिताने का जोश व उत्साह देखने को मिला। प्रत्याशी ने लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियों व जनहित योजनाओं के बारे में बताया और दिल्ली में केजरीवाल सरकार की 5 साल की विफलताओं और क्षेत्रीय विधायक की नाकामियों से भी लोगों को अवगत कराया।