Skip to main content

सांसद बिधूड़ी ने किया केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री के साथ तुगलकाबाद किले के सौन्दर्यीकरण का निरीक्षण….
केन्द्र की मोदी सरकार में बदल रही है दक्षिणी दिल्ली की ऐतिहासिक धरोहरों की तस्वीर…
बिधूड़ीः.

आज प्रातः 9ः00 बजे दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने माननीय केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल व सम्बंधित अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण करने के पश्चात ऐतिहासिक धरोहर तुगलकाबाद किले के सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया।

इस मौके पर सांसद ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली लोक सभा क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक धरोहरों तुगलकाबाद किला, आदिलाबाद का किला, ग्यासुद्दीन तुगलक का मकबरा, लाड़ो सराय स्थित पिथौरागढ़ किला एवं महरौली शमशी तालाब जो प्राचीनकाल का गौरव और दिल्ली की सल्तनत की ताकत का प्रतीक माने जाते हैं, के सही रख-रखाव व सौन्दर्यीकरण हेतु निरंतर प्रयासरत रहा हूॅं। बिधूड़ी ने बताया की पूर्व में रही एन.डी.ए. की सरकार ने इन धरोहरों की मरम्मत व विकास कराया था, परंतु दिल्ली में रही कांग्रेस सरकार ने इनकी तरफ कोई ध्यान नही दिया जिस कारण यह ऐतिहासिक धरोहर खंडहर में तब्दील होती चली गई। जिससे देश-विदेश से आए पर्यटकों पर इन धरोहरों की बदतर स्थिति का नकारात्मक प्रभाव पड़ता था। उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छता और ‘मेक इन इंडिया’ मिशन को सफल बनाने के लिए इन प्राचीन स्मारकों के महत्व को बरकरार रखने हेतु व देश में पर्यटन को बढ़ावा मिले इस उद्देश्य से इनका जीर्णोद्धार/सौन्दर्यीकरण किया जाना अतिआवश्यक था, इसके लिए माननीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सम्बंधित अधिकारियों के साथ कई बैठकें और निरीक्षण कर उन्हें स्मारकों की दयनीय स्थिति से अवगत कराया, जिसके बाद दक्षिणी दिल्ली के स्मारकों के विकास की कड़ी में आज तुगलकाबाद किले मेें सौन्दर्यीकरण, मरम्मत और लाईटिंग व्यवस्था का कार्य माननीय पर्यटन राज्य मंत्री जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ है।
इस दौरान भाजपा दिल्ली प्रदेश मंत्री श्री विक्रम बिधूड़ी, क्षेत्रीय निगम पार्षद रोहताश बिधूड़ी (टीटू), पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री मनीष बिधूड़ी सहित सम्माननीय ग्रामवासी उपस्थित थे।