Skip to main content

आज दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 14-20 सितंबर तक दक्षिणी दिल्ली लोक सभा क्षेत्र में आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रमों की ई-बुक का विमोचन किया। इस दौरान दिल्ली प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन, विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष योगिता सिंह, दिल्ली प्रदेश भाजपा मंत्री श्री विक्रम बिधूड़ी, श्री राजीव बब्बर, व जिला अध्यक्ष महरौली भाजपा श्री जगमोहन महलावत उपस्थित थे।

इस अवसर सांसद रमेश बिधड़ी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जैसा कि हम सभी जानते है कि हमारे लोकप्रिय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जीवन पिछड़े, दलित व वंचित लोगों के लिए समर्पित रहा है, अगर उनके जीवन और यात्रा को देखें तो सेवाभाव उनके जीवन का प्रमुख केन्द्र बिंदु रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सेवक होने के नाते व उसके बाद मुख्यमंत्री और गत 6 वर्षों से देश के प्रधानमंत्री होते हुए अनेकों ऐसे कार्य किए हैं जिससे की समाज के हर वर्ग का विकास हुआ है, उनका पूरा जीवन देश व जनसेवा के लिए समर्पित रहा है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने आदरणीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया था और इसी कड़ी में 14 से 20 सितंबर तक दक्षिणी दिल्ली लोक सभा की प्रत्येक विधान सभा व वार्ड में गरीब, मजदूर व कमजोर तबके के लोगों, परिवारों व जरूरतमंदों की सहायता के लिए झुग्गी-बस्ति क्षेत्रों में सेवा सप्ताह के अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। जिनमें फल वितरण, प्लाजमा डोनेशन, रक्दान, हेल्थ चैकअप कैम्प, दिव्यांग उपकरण वितरण, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, सेनेटाइजर वितरण आदि कार्यों को भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ताओं के निःस्वार्थ सेवाभाव व उनके पूर्ण सहयोग से संपन्न किया गया। उन्होंने आगे कहा कि इस ई-बुक में 14-20 सितंबर तक दक्षिणी दिल्ली के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र व मानव सेवा के सभी संपन्न कार्यों का समावेश निहित है, जो जन-जन में प्रसारित होकर उन्हें भविष्य में जनसेवा के लिए प्रेरित व जागरूक करने का काम करेगा।