Skip to main content

झुग्गी-बस्तियों में सफाई के बदतर हालात पर बोले बिधूड़ी समयबद्ध स्वच्छता कार्यों को पूरा करें अधिकारी दी कड़ी हिदायत…

आज प्रातः 10ः00 बजे दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने मध्य क्षेत्र नगर निगम अध्यक्षा श्रीमती पूनम भाटी, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (क्न्ैप्ठ), दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली विकास प्राधिकरण, सिंचाई एवं बाढ नियंत्रण विभाग व बी.एस.ई.एस अधिकारियों के साथ बदरपुर विधान सभा क्षेत्र स्थित बदरपुर डीडीए पार्क, गौतमपुरी, सुभाष कैम्प व डी.आई.डब्ल्यु कैम्प में जनसमस्याओं, सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर दौरा किया। इस दौरान सांसद बिधूड़ी ने स्लम विभाग के अंतर्गत आने वाली इन झुग्गी-बस्तियों में सफाई व्यवस्था के बदतर हालात को देख स्लम व निगम अधिकारियों को आडे़ हाथ लिया। बिधूड़ी ने कहा कि सड़कों, गलियों में अत्याधिक गंदगी-अतिक्रमण, नाले-नालियों में गाद का जमाव, बदतर अवस्था में शौचालय, सड़कों पर अव्यवस्थित कूड़े-मलबे का ढेर आदि समस्याओं के कारण बस्तियों के लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं। बिधूड़ी ने मौके पर ही अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने की कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि स्वच्छता कार्यों में लापरवाही बरती व समयबद्ध व्यवस्था को ठीक नही किया गया तो जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी को निलंबित होना पड़ेगा। इसके बाद सांसद ने बदरपुर डीडीए पार्क का निरीक्षण किया जहाॅं लोगों की सहूलियत के लिए पार्क का सौन्दर्यकरण, पार्क में पानी की व्यवस्था व खराब ओपन जिम की मशीनों को रिपेयर/बदलने के लिए डीडीए अधिकारियों से आग्रह किया।