आज प्रातः दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने अपने संसदीय क्षेत्र स्थित तुगलकाबाद व ओखला रेलवे स्टेशनों के सौन्दर्यीकरण, जनसमस्याओं व विकास कार्यों को लेकर मंडल रेल प्रबंधक श्री अश्विनी यादव सहित रेलवे विभाग के सम्बंधित अधिकारियों के साथ दौरा किया।
इस दौरान सांसद बिधूड़ी ने तुगलकाबाद और ओखला रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को हो रही समस्याओं व असुविधाओं के मद्देनजर लोगों को बेहतर सुविधाएॅं मुहैया कराने के लिए रेलवे स्टेशनों के सौन्दर्यीकरण हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ-साथ रेलवे कॉलोनी तुगलकाबाद, तेखण्ड, हरकेश नगर व श्रीनिवासपुरी क्षेत्रों में रेलवे लाइनों के साथ गंदे पानी की निकासी, अत्यधिक मात्रा में लगे कूड़े के ढेरों को हटा कर लोगों को गंदगी की समस्या से निजात के लिए और प्रहलादपुर फुटओवर ब्रिज का शेड विद्युतिकरण करने व कनेक्टिंग एरिया के विकास हेतु अधिकारियों से आग्रह कर उपरोक्त कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्री विक्रम बिधूड़ी, जोन चेयरमैन श्री राजपाल सिंह, पूर्व निगम पार्षद श्री राजपाल पोसवाल एवं निगम पार्षद प्रहलादपुर सुश्री सन्जू रानी सहित क्षेत्र के सम्माननीय लोग उपस्थित थे।