Skip to main content

आज 31 अक्टूबर लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती व राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी द्वारा दक्षिणी दिल्ली लोक सभा में दो स्थलों, मॉं आनन्दमयी मार्ग ओखला (दक्षिणी दिल्ली जिला) एवं रग्बी ग्राऊण्ड वसंत कुंज (महरौली जिला) में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन करवाया गया। इस दौड़ का शुभारंभ माननीय केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार श्री भूपेन्द्र यादव, सांसद श्री रमेश बिधूड़ी एवं दिल्ली प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री श्री सिद्धार्थन द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस राष्ट्रीय एकता दौड़ में चार आयु वर्ग के युवक-युवतियों 6-9 वर्ष () कि.मी. दौड़), 10-13 वर्ष (1 कि.मी.), 14-17 वर्ष (2 कि.मी.) व 18  वर्ष से ऊपर (3 कि.मी. दौड़) के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दक्षिणी दिल्ली जिले की पहली दौड़ मॉं आनंदमयी मार्ग, ओखला फेस-1 में प्रातः 6ः00 बजे प्रारंभ की गई और दूसरी दौड़ प्रातः 7ः00 बजे रग्बी ग्राऊण्ड वसंत कुंज में प्रारंभ हुई। जिसके बाद प्रत्येक वर्ग के पहले 10 प्रतिभागी विजेताओं को पुरस्कृत कर उन्हें प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी ने युवाओं को सरदार पटेल जी द्वारा देशहित में किए गए कार्यों के विषय में बताया व उनका मार्गदर्शन किया।

इस दौरान रमेश बिधूड़ी ने देश की आजादी में अह्म योगदान देने वाले, राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने वाले व अखंड भारत के निर्माता लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी को नमन करते हुए कहा कि आजादी के बाद सैंकड़ों रियासतों में बटे भारत देश को एक करने का काम सरदार पटेल जी ने किया और आजादी के बाद उनके महान व्यक्तित्व व उनके द्वारा राष्ट्रहित में किए गए कार्यों को सराहते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्ष 2014 में पटेल जी की जन्म जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। उन्होंने गुजरात के नर्मदा जिले में विश्व की सबसे ऊंची 181 मीटर (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) के रूप में सरदार पटेल जी की प्रतिमा स्थापित करवाई। देश का हर नागरिक भारतीय इतिहास में पटेल जी के योगदान और उनके उनके एकीकृत भारत के दृष्टिकोण को समझे इस उद्देश्य से 31 अक्टूबर को ‘रन फॉर यूनिटी’ के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिसमें युवा वर्ग समानता की भावना से एकत्रित होकर एकता की इस दौड़ में भाग लेते हैं।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महरौली जगमोहन महलावत, पूर्व निगम पार्षद पवन राठी, सतेन्द्र चौधरी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।