Skip to main content

                                                                                   बिधूड़ीः

आज दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने पालम विधान सभा स्थित महावीर इन्क्लेव  में डी.डी.ए, बांढ नियंत्रण विभाग, नगर निगम अधिकारियों एवं नजफगढ़ जोन के चेयरमैन श्री इन्द्रजीत सहरावत, उपायुक्त नजफगढ़ जोन दक्षिणी दिल्ली नगर निगम श्री अजय अग्रवाल व क्षेत्रीय निगम पार्षद श्री राजकुमार करहाना सहित क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर व विविध विभागीय एजंेसियों द्वारा कार्य को एक-दूसरे पर टालने की पद्धतियों के निपटारे हेतु दौरा किया।

दौरे में सासंद बिधूड़ी ने सम्बंधित अधिकारियों को महावीर इन्क्लेव, पालम में आम नागरिकों की सुविधा से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों और क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया। जिसमें अग्रसेन अस्पताल के पास 2 पार्कों को विकसित कराना, एम.टी.एन.एल के साथ में बारात घर का निर्माण, डी.डी.ए. पार्क माता मन्दिर जे.जे कॉलोनी के सामने स्पोर्टस् कॉपलेक्स, दादा देव से भास्कराचार्य रोड़ को पुनः चालू कराना, नियर सी-2 ब्लॉक डी.डी.ए. पार्क को विकसित करने के लिए डीडीए से नगर निगम को हस्तांतरित, नालों की साफ-सफाई, मरम्मत और बाऊण्ड्री वॉल और सड़कों-नालियों की मरम्मत व नवनिर्माण, आदि कार्यों को कराने का उपस्थित अधिकारियों से आग्रह किया। इस दौरान श्री बिधूड़ी ने दौरे में अनुपस्थित रहे दिल्ली सरकार के विभाग अधिकारियों की कार्य स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि जनहित के कार्यों में दिल्ली सरकार के अधिकारियों का इस प्रकार नकारात्मक रवैया उनके कर्तव्य और असहयोग की भावना को दर्शाता है। इसके पश्चात अधिकारियों ने उपरोक्त कार्यों को समयबद्ध पूरा करने व क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को शीघ्रातिशीघ्र दुरूस्त करने का आश्वासन दिया।