31 October 2021, Run For Unity Programme
Schedule:
5.30 AM – Gathering
6.10 AM – Ist Round Senior Group Race Start (18-22)
6.17 AM – IInd Round Senior Group Race Start
6.25 AM – IIIrd Round Senior Group Race Start
6.35 AM – Ist Round Sub Junior Group Race Start (14-18)
6.40 AM – IInd Round Sub Junior Group Race Start
6.45 AM – IIIrd Round Sub Junior Group Race Start
6.55 AM – Ist Round Junior Group Race Start (9-14)
7.00 AM – IInd Round Junior Group Race Start
7.05 AM – IIIrd Round Junior Group Race Start
7.15 AM – Prize Distribution
Management
Race Start – Sh. Vikram Bidhuri, Sh. Balbir (Balli ji) with flag
Token – Sh. Rajpal Poswal, Sh. Mohit, Sh. Ritesh Tiwari,
Sh. Anil Bhati, Sh. Pankaj Jain – with Table & Basket
Token Collection – Sh. Manoj Bhati – Hording & BJP Flag on Road
Flag – Sh. Manoj Garg – Hording & BJP Flag on Road
T-Shirt Distribution – Sh. Ravinder Chaudhary
To Participate
Certificate Distribution – Smt. Neetu Puri
With participate name & Position
Road Mark – Sh. Arun Baisla
T-Shirt Print, Logo – Sh. Deepak Jain
Advertisement – Kum. Shankar (Gore)
Tent Sound – Sh. Vipul Chaudhary
Police Information – Sh. Manish Bidhuri
आज दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी द्वारा लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में दो स्थलों पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ का शुभारंभ माननीय स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार श्री मनसुख एल. मांडवीया, सांसद रमेश बिधूड़ी एवं दिल्ली प्रदेश संगठन मंत्री श्री सिद्धार्थन द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस राष्ट्रीय एकता दौड़ में तीन आयु वर्ग के युवा-युवतियॉं 9-13 वर्ष, 14-17 वर्ष व 18-22 वर्ष के 75-75 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पहली दौड़ मॉं आनंदमयी मार्ग, होंडा शोरूम लाल बत्ती ओखला फेस-1 में प्रातः 6ः15 बजे प्रारंभ की गई और दूसरी दौड़ प्रातः 8ः00 बजे नर्मदा/सरस्वती डी-6 वसंत कुंज में प्रारंभ हुई। जिसके बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और प्रमाण-पत्र दिए गए।
इस अवसर पर माननीय केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मांडवीया जी ने युवाओं को सरदार पटेल जी द्वारा देशहित में किए गए कार्यों के विषय में बताया व उनका मार्गदर्शन किया।
इस दौरान रमेश बिधूड़ी ने देश की आजादी में अह्म योगदान देने वाले, राष्ट्र को एक धागे में बांधने वाले व अखंड भारत के निर्माता लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन किया। बिधूड़ी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजादी के बाद सैंकड़ों रियासतों में बटे देश को एक करने का काम सरदार पटेल जी ने किया। बिधूड़ी ने आगे बताया कि आजादी के बाद उनके महान व्यक्तित्व व उनके द्वारा राष्ट्रहित में किए गए कार्यों को सराहते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2014 में पटेल जी की जन्म जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में घोषित किया। गुजरात के नर्मदा जिले में विश्व की सबसे ऊंची 181 मीटर (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) के रूप में सरदार पटेल जी की प्रतिमा स्थापित करवाई। देश का हर नागरिक भारतीय इतिहास में पटेल जी के योगदान और उनके एकता के संदेश को समझे इस उद्देश्य से 31 अक्टूबर 2019 को ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके बाद से सरदार पटेल व उनके एकीकृत भारत के दृष्टिकोण के सम्मान में देश के लोग समानता की भावना से एकत्रित होकर एकता की इस दौड़ में भाग लेते हैं।
इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विक्रम बिधूड़ी, जिला अध्यक्ष महरौली जगमोहन महलावत सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।