मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों एवं दक्षिणी दिल्ली में हुए विकास कार्यों पर प्रेस वार्ता…
आज दक्षिण दिल्ली के सांसद श्री रमेश बिधूड़ी नेतृत्व में छतरपुर स्थित ओशियन पर्ल रिट्रिट रिसोर्ट, नई दिल्ली में सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। जहॉं एडिप योजना के तहत बिधूड़ी ने दक्षिणी दिल्ली के दिव्यांगजन को निःशुल्क सहायक उपकरणों वितरित किए।
इस अवसर पर सांसद श्री रमेश बिधुड़ी ने भारत सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिव्यांगजन के लिए शुरू की उक्त योजना उनकी पीड़ा कम करने के लिए काफी महत्वपूर्ण है। बिधूड़ी ने बताया कि सबका साथ, सबका विकास की नीति पर चलने वाली गरीबों को समर्पित मोदी सरकार की इस योजना के तहत आज दक्षिणी दिल्ली के 129 दिव्यांगजन को स्वास्थ्य जांच के पश्चात उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरणों का वितरण किया जा रहा है। इससे पहले दक्षिणी दिल्ली में दो बार उपकरण वितरण कैम्प आयोजित किए गए थे जिनमे 572 व 215 दिव्यांगजन लाभांवित हो चुके हैं अब तक कुल 916 दिव्यांगजन को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन आदि 21 प्रकार के सहायक कृत्रिम उपकरणों का वितरण किया गया है जो उनके लिए एक बहुत बड़ा सहयोग है। ये ऐसे यंत्र हैं जिनका आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांग व्यक्ति उपयोग नहीं कर पाते थे।
मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रेस वार्ता….
इसी के साथ आज सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में 48 लोधी इस्टेट पर मोदी सरकार के गौरवशाली 9 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों, उपलब्धियों एवं दक्षिणी दिल्ली में पिछले 9 वर्ष में हुए विकास कार्यों को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें मा0 कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल जी, मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री विरेन्द्र सचदेवा जी, मा0 नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी जी व पूर्व महापौर श्री योगेन्द्र चंदोलिया जी मौजूद रहे। इस दौरान मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों एवं दक्षिणी दिल्ली में हुए विकास कार्यों को विस्तार बताया।
केन्द्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल जी ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार और प्रधानमंत्री पहले भी थे लेकिन पहले की सरकार और अबकी सरकार में जमीन असमान का फर्क है। 9 वर्ष में ऐसे कार्य हुए हैं जो पूर्व की सरकार पिछले 70 वर्षों में नहीं कर पाई। 500 वर्ष के संघर्ष के बाद राम मंदिर का निर्माण शुरू कर करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का सम्मान हुआ, अनुच्छेद 370 को हटाकर जम्मू कश्मीर का भारत में एकीकरण किया। 2014 से पहले 10वीं अर्थव्यवस्था थी, अब दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था हमारी है, ग्लाबल पंक्ति में 81वें स्थान पर थे आज 40वंे स्थान पर हैं। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 2012 से पहले 122वॉं स्थान था और 2014 के बाद 63वॉं स्थान है।
सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में सशक्त, आत्मनिर्भर व एक नए भारत के रूप में उभर के आया है। उनकी देशहित में नीतियों व निर्णयों से भारत का परचम पूरे विश्वभर में लहरा रहा है। नया भारत विश्वगुरू की जिम्मेदारी निभा रहा है। इसी प्रकार उनकी जनकल्याण के लिए बनाई गई योजनाएॅं आज देश में गरीब, किसान, मजदूर, युवा व कमजोर वर्ग की आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहीं हैं और गरीब व्यक्ति पहले की तुलना में सम्मान के साथ जीवन जी रहा है।
बिधूड़ी ने पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री योजनाओं के माध्यम से अब तक लोगों को मिले लाभ के विषय में बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 11.72 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है, उज्जवला योजनाः 9.6 करोड़ परिवारों में गैस पहॅंचाई, दीन दयाल ग्राम ज्योति योजनाः 1000 दिनों में 20 हजार गॉवों में बिजली पहुॅंचाई, आयुष्मान भारत योजनाः 4.5 करोड़ लोग लाभांवित हुए व 37 करोड़ कार्ड बने, 2014 से पहले 7 ।प्प्डै थेए 2014 के बाद 15 नए ।प्प्डै खोले गए, मातृ वंदना योजनाः 1.75 करोड़ गर्भवती महिलाओं को 5000 रू0 की आर्थिक सहायता, स्वनिधि योजनाः स्ट्रीट वेंडर्स 34.5 लाख लाभार्थी (10-20 हजार व 50 हजार ऋण बगैर ब्याज, बगैर गारंटी), स्टैंड-अप इंडिया: 7351 करोड़ का लोन दिया गया है जिनमंे अनुसूचित जाति-जनजाति की 1 लाख केवल महिलाएं हैं, पीएम किसान सम्मान निधिः 11.03 करोड़ किसानों को लाभ, ई-श्रम कार्डः 28.85 करोड़ श्रम कार्ड जारी किए गए हैं (श्रमिक की मृत्यु होने पर 2 लाख एवं घायल होने पर 1 लाख की राशि), हर घर नल से जलः 11.88 करोड़ परिवारों को नल से जल की सुविधा, पीएम आवास योजनाः 3.25 करोड़ लोग लाभांवित (1.22 शहरी, 2.3 ग्रामीण), पोषण अभियानः इस योजना का क्रियान्वयन 12.27 लाख आंगनवाड़ी सेविकाओं के माध्यम से 9.85 करोड़ परिवारों में किया जा रहा है। (कुपोषित बालक को पोषक आहार व स्वस्थ बालक की माताओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा रहा है।
इसी क्रम में बिधूड़ी ने दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में पिछले 9 वर्षों में कराए गए मुख्य विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 4.26 करोड़ की लागत से मॉं आन्नदमंयी मार्ग पर 20 डळक् न्ळत् का निर्माण कराया गया, 3100 करोड़ की लागत से 400/220 के.वी. बिजलीघर का तुगलकाबाद शूटिंग रेंज रोड़ पर निर्माण, हरकेश नगर व प्रहलादपुर में दो फुट ओवर ब्रिज का निर्माण, रेलवे स्टेशनों का रेल मंत्रालय के माध्यम से सौन्दर्यीकरण 4 करोड़ की लागत से बिजवासन में व 1.72 करोड़ से रेलवे कॉलोनी प्रहलादपुर में, 50 लाख की लागत से तुगलकाबाद गॉंव डिस्पेंसरी व 50 लाख की लागत से बिजवासन डिस्पेंसरी में एक्स-रे मशीन की सुविधा, लोक सभा में सांसद निधि से 4 मोबाइल डिस्पेंसरी गरीब जरूरत मंदो को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही हैं व क्षेत्र में 11 डिस्पेंसरी का निर्माण, बदरपुर में आयुर्वेद अस्पताल, ओखला में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, छत्तरपुर में नए गर्ल्स कॉलेज का निर्माण कार्य प्रगति पर है, ओखला-सरिता विहार अंडर पास का निर्माण, 188 करोड़ की लागत महीपालपुर फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण, सराय जुलैना, तुगलकाबाद व द्वारका र्स्पोट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण, 1 करोड़ की लागत से तुगलकाबाद में एम्फीथिएटर का निर्माण, 550 करोड़ की लागत से साइकिल ट्रेक उद्घाटन पश्चात कार्य प्रगति पर है, 79 लाख की लागत से बिजवासन में रेलवे सीढियों का निर्माण, महरौली पासपोर्ट कार्यालय का शुभांरभ, कालका जी में 38 करोड़ की लागत मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण, 22 निगम विद्यालय भवनों का निर्माण, 28 कम्युनिटी सेन्टर/बारात घर का निर्माण, 231 पार्कों में ओपन जिम और बच्चों के लिए झूलों व 56 पार्कों में विश्राम के लिए गजीबो-हट लगवाए गए, 25 आधुनिक छठ घाटों का निर्माण। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा डीडीए के माध्यम से भूमिहीन कैम्प गोविन्दपुरी के झुग्गी-झोपड़ी निवासियों को 3024 नये फ्लैटों का वितरण। अंत में बिधूड़ी ने बताया कि जो कार्य वर्षों तक नहीं हुए लम्बित रहे वह कार्य 2014 के बाद मोदी सरकार में संभव हुए है। ‘मोदी है तो मुमकिन है’
प्रेस वार्ता समाप्ति से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपने संसदीय क्षेत्र दक्षिणी दिल्ली में 9 वर्षों में कराए गए विकास कार्यों की पत्रिका मा0 कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल जी द्वारा लॉच कराई।