अब विदेश जाने की प्रक्रिया हुई आसान, नहीं जाना पड़ेगा मीलों दूर। दक्षिण दिल्ली का पहला पासपोर्ट केंद्र महरौली में बनवा कर जनता को समर्पित किया। विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी को आग्रह कर चिट्ठी लिखने के बाद दक्षिणी दिल्ली को दिया अपना पास्पोर्ट ऑफ़िस।