Skip to main content
https://www.youtube.com/watch?v=PDx3TekhwiY

About Me


Ramesh Bidhuri was born in a respectable family in the historical village of Tughlakabad located in South Delhi.

Currently, he is serving as Mp from South Delhi and is Chairman: Petroleum & Natural Gas Committee and has been former MLA for three consecutive terms.

Bidhuri and members of his family have been active members of the Rashtriya Swayam Sewak Sangh from their early childhood. Sh. Bidhuri started his political career as a student when he was elected as the central councillor of Saheed Bhagat Singh College and to the executive council of Delhi University.

More About Ramesh Bidhuri

Focused Governance

25

New Schools Developed

38

Facilities facilitated under SAGY

17

Chat Ghats

26

New Community Hall

647

Park/Open Gym/Public Toilet

11

Hospitals Upgraded/Constructed

9 Year Achievements

2014 – till now

आगरा नहर मीठापुर गोलचक्कर निर्माण कार्य

सरिता विहार अंडरपास

7 वर्षों से विलंबित पड़े प्रोजेक्ट- सरिता विहार अंडरपास को सांसद बनने के मात्र 6 महीने में चालू करवाया।PWD व अन्य कई संस्थाओं के अधिकारियों के साथ बैठकें कर व तत्कालीन शहरी विकास मंत्री श्री वेंकैया नायडू जी से यह प्रोजेक्ट पास करवाकर चालू करवाया।

तुगलकाबाद में 3100 करोड़ की लागत से 400/220 क्व पावर ग्रिड निर्मित हुआ

तुगलकाबाद किला व कुतुब मीनार

तुगलकाबाद किला व कुतुब मीनार के सम्पूर्ण क्षेत्र में स्वच्छता व सौंदर्गीकरण एवं प्रदीप्तिकरण (लाईटिंग) का उद्घाटन मा. मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल जी द्वारा करवाते हुए।

साईकिल वॉक ट्रेक

दिल्ली में 200 कि. मी. लम्बे 505 करोड़ रु की लागत से बनने वाले 15 फेस का 36 कि. मी. लम्बे दक्षिणी दिल्ली में बनने वाले साईकिल वॉक ट्रेक का उद्घाटन मा. गृहमंत्री श्री अमित शाह जी व मा. शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप पुरी जी से करवाते हुए।

ओखला और तुगलकाबाद रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण

कालका मल्टीलेवल पार्किंग

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा 38 करोड़ की लागत से निर्मित मल्टिलेवल भूमिगत कार पार्किंग, का उद्घाटन कर कालका जी वासियों को समर्पित करते हुए। जिसमें लगभग 400 कारें पार्क की क्षमता है। साथ में दक्षिणी दिल्ली महापौर श्री श्याम शर्मा व निगम अधिकारी।

जुलैना गाँव दक्षिणी दिल्ली में दिल्ली नगर निगम द्वारा 4 करोड की लागत से बनने वाले अंडर ग्राउन्ड कार पार्किंग का उदघाटन करते हुए। साथ में स्थाई समिति के सदस्य व निगम पार्षद श्री राजपाल जी।

सराय झुलेना मल्टीलेवल पार्किंग

जुलैना गाँव दक्षिणी दिल्ली में दिल्ली नगर निगम द्वारा 4 करोड की लागत से बनने वाले अंडर ग्राउन्ड कार पार्किंग का उदघाटन करते हुए। साथ में स्थाई समिति के सदस्य व निगम पार्षद श्री राजपाल जी। न्दकमत ळतवनदक ब्ंत च्ंतापदह

दक्षिणी दिल्ली का पहला पासपोर्ट केंद्र महरौली में बनवा कर जनता को समर्पित किया

अब विदेश जाने की प्रक्रिया हुई आसान, नहीं जाना पड़ेगा मीलों दूर। दक्षिण दिल्ली का पहला पासपोर्ट केंद्र महरौली में बनवा कर जनता को समर्पित किया। विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी को आग्रह कर चिट्ठी लिखने के बाद दक्षिणी दिल्ली को दिया अपना पास्पोर्ट ऑफ़िस।

फ्लाई ओवर एवं अंडर पास का निर्माण

महिपालपुर के आसपास ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए फ्लाई ओवर एवं अंडर पास का निर्माण 188 करोड़ रूपये की लागत से रिकार्ड 12 माह मे सी.पी.डब्लू.डी. द्वारा करवाया गया। इस अंडर पास के शुरू होने से धौलाकुंआ, गुरुग्राम, आई.जी.आई एयरपोर्ट, महरौली आदि स्थानों पर पहुँचना आसान हो गया है। मा. केंन्द्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा लोकार्पण किया गया।

फुट ओवर ब्रिज

महावीर एन्क्लेव में 1.80 करोड़, कैलाशपुरी साधनगर में 2.89 करोड़ की लागत से स्कूल व मधुविहार वार्ड में 2.40 करोड़ की लागत से लिफ्ट युक्त फुट ओवर ब्रिज का उदघाट्न करते हुए।

नांगल देवत गाँव का विकास

नांगल देवत गाओं को दिखाया विकास का चेहरा, लिया सबका साथ किया सबका विकास।12 वर्ष से विकास से वंचित नांगल देवत गांव को उसका हक दिलाया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कई सालों से इस विस्थापित गांव के 6-7crore फंड अटका कर रखे हुए थे। फँसे हुए फंड्स क्लियर करवाए। लेफ्टिनेंट गवर्नर, डीडीए, एमसीडी व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अफसरों के साथ कई बैठकें कर इन सभी संस्थाओं से गांव के विकास के लिए फंड दिलवा एमपी फंड भी उपलब्ध कराया।

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान

आयुष मंत्रालय द्वारा अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA)का निर्माण आयुष मंत्रालय का गठन 9 नवंबर 2014 को स्वास्थ्य देखभाल के आयुष प्रणालियों के इष्टतम विकास और प्रसार को सुनिश्चित करने के लिए किया गया था।केंद्र आयुर्वेद मंत्री मंत्री श्री बंगारू दत्तात्रेय जी द्वारा मथुरा रोड, सरिता विहार में अखिल भारतीय आयुर्वेदा इंस्टीट्यूट का उद्घाटन 2017 में किया गया।

885 एकड़ जमीन पर विश्व का सबसे बड़ा इको पार्क दक्षिण दिल्ली में

15. विश्व के सबसे बड़े इको पार्क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस पार्क में योग केन्द्र, जॉगिंग ट्रैक, फव्वारे, छोटा चिड़िया घर, मुर्ति कला उद्यान, हरबल गार्डन, तितली पार्क, एम्फीथिएटर, संग्रहालय, नौकायन झील व खेल का मैदान आदि होगें। दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर करने के साथ-साथ एक नए टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित होगा, जिससे हजारों स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

मैट्रो फेज-4

दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में सुचारू रूप से यातायात की व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका वाले मैट्रो फेज-4 व ऐलिवेटेड रोड योजना निर्माण हेतु, मा. केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप पुरी जी से आग्रह कर निर्माण कार्य आरम्भ कराया।

वेस्ट 2 ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन समारोह

जहाँ पर झुग्गी वहीं मकान

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विज्ञान भवन नई दिल्ली में दक्षिणी दिल्ली लोकसभा के कालकाजी में बने 3024 फ्लैट रू.345 करोड़ की लागत से भूमिहीन कैंप के 575 गरीब झुग्गी वासियों को पहले फेस में नवनिर्मित फ्लैट्स का उद्घाटन कर लाभार्थियों को चाबी सौंपते हुए। मा० शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप पुरी जी व मा० उपराज्यपाल दिल्ली श्री वी.के सक्सेना जी भी उपस्थित रहे। इसी दौरान भूमिहीन कालका जी में बड़ी स्क्रीन के माध्यम से लोगों ने मा० प्रधानमंत्री जी को देखा व सुना।

दिल्ली विश्वविद्यालय

दिल्ली विश्वविद्यालय के अर्न्तगत 40 वर्षो के बाद भाटी कला गाँव (छत्तरपुर) में बनने वाले कॉलेज हेतु तत्कालीन माननीय उपराज्यपाल से भूमि आवंटन करवाकर कार्य प्रारम्भ किया।

रग्बी मैदान

मैदानगढ़ी गाँव में देश के पहले रग्बी मैदान का निर्माण

टनल एन एच 8 शिव मूर्ति

भरथल खेल परिसर

NBCC द्वारा बनाये जा रहे कन्वेन्षन सेंटर

NBCC द्वारा भरतल व वसंत कुंज में विशाल कन्वेन्शन सेंटर का निर्माण खोल रहा है हज़ारों नौकरियों की भागीदारी। केंद्र सरकार द्वारा बनाया जा रहा वर्ल्ड क्लास कन्वेंशनल सेंटर ना सिर्फ़ दक्षिणी दिल्ली में एक आकर्षण का केंद्र बनेगा बल्कि 25000 से भी अधिक युवाओं को देगा नौकरी का अवसर।हर वर्ग के लोगों को करेगा लाभान्वित।

दिल्ली-मुंबई हाइवे

दिल्ली-मुंबई हाइवे: मुंबई है जाना? नहीं करना पड़ेगा अब कोई बहाना। 90,000 करोड़ की लागत से बन रहे दिल्ली से मुंबई एक्सप्रेस हाइवे से अब मात्र 13 घंटे में साउथ दिल्ली से मुंबई तक का सफर तय कर सकेंगे क्षेत्रवासी। केंद्र सरकार की कर्मठता से मात्र 2 साल में बनकर तैयार हो जाएगा यह प्रोजेक्ट। अब सपनों की नगरी ज़्यादा दूरव नहीं होगी।

कसभा क्षेत्र मे पिछले 9 वर्षो में 3 अस्पताल व 11 औषधालय (डिस्पेंसरी)।

मा. केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी द्वारा तुगलकाबाद गांव मे डिस्पेंसरी का उद्घाटन करवाते हुए।

ऑक्सीजन प्लांट

पी.एम. केयर फंड से ऑक्सीजन प्लांट का पूर्णिमा सेठी अस्पताल, कालकाजी में उद्घाटन करते हुए।

डिस्पेंसरी एवं पब्लिक लाईब्रेरी

घिटोरनी गाँव (छत्तरपुर विधानसभा) में लोहिया सोशल वैलफेयर फाउंडेशन के सौजन्य से व निगम द्वारा 50 लाख की लागत से निर्मित डिस्पेंसरी एवं पब्लिक लाईब्रेरी का उद्घाटन।

एक्स-रे मशीन

गरीब परिवारों की सुविधा के लिये जो प्राइवेट अस्पतालों में एक्स-रे कराने में सक्षम नहीं है, संसदीय कोष से बिजवासन व तुगलकाबाद गांव मे एक्स-रे मशीन का शुभारम्भ करवाते हुए।

मोबाईल डिस्पेंसरी

“सांसद कोष” से 4 मोबाईल डिस्पेंसरी वैन व लाइफ सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस सभी सुविधाओं से युक्त आपातकाल मे मरीजों की मदद हेतु तथा 2 मोबाईल एम्बुलेंस पेट्रोलियम कम्पनी के CSR फंड से विभिन्न स्थानों पर क्षेत्र में सुविधाएं प्रदान कर रही है।

सांसद विकास निधि से निगम द्वारा साधनगर, पालम विधानसभा में निर्मित आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का उद्घाटन करते हुए।

डायलसिस मशीन

कालकाजी मे डायलसिस मशीन का पूर्णिमा सेठी अस्पताल में उपलब्ध कराकर क्षेत्रवासियों को समर्पित।

यू.जी.आर.

आनन्दमयी मार्ग पर 2006 में विधायक रहते हुए 20 एम.जी.डी. के यू.जी.आर. का निर्माण कराया। 2014 में यू.जी.आर. से पानी की सप्लाई शुरू कराई जिससे तुगलकाबाद, तेखन्ड, लाल कुआँ, पुल प्रहलादपुर, विश्वकर्मा कॉलोनी, संगम विहार, तिगरी, खानपुर, कृष्णा पार्क, राजू पार्क, देवली गाँव में पानी की आपूर्ति कराई।

हमारी दक्षिणी दिल्ली में गर्मी हो या सर्दी 6 से 7 घंटे का बिजली कट प्रतिदिन झेलना पड़ता था। तुगलकाबाद शूटिंग रोड पर 3100 करोड़ रुपये की लागत से 400/220 K.W. के पावर ग्रिड स्टेशन का माननीय श्री नितिन गड़करी जी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री एवं माननीय श्री पीयूष गोयल जी ऊर्जा मंत्री भारत सरकार के द्वारा शिलान्यास, करवाकर कार्य शुरू हुआ। अब दक्षिणी दिल्ली में बिजली कटौती सपना हो गई है।

सरिता विहार-ओखला अंडरपास (तुगलकाबाद विधानसभा) का कार्य 2014 से पहले 7 वर्षो से भ्रष्टाचार व लापरवाही की भेंट चढ़ा था, मात्र 6 माह में पूरा कराकर 15.12.2014 में तत्कालीन मा. शहरी विकास मंत्री श्री बैंकेया नायडू द्वारा उद्धघाटन कराकर जनहित में समर्पित। इस अंडरपास से लाखों लोगों को दक्षिणी दिल्ली से नोएडा जाना हुआ आसान।

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान बदरपुर में 400 बेड आयुर्वेद अस्पताल का कार्य पूरा करा कर मा. केंन्द्रीय मंत्री श्री श्रीपाद नाईक सहित लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया।

अम्बेडकर नगर में विराट सिनेमा के पास वर्षो पुरानी लम्बित माँग को 2014 में मंजूर करा 100 बेड जच्चा-बच्चा व 100 बेड सामान्य अस्पताल के रूप में केंन्द्रीय सरकार की एजेन्सी (एन.बी.सी.सी) द्वारा कार्य प्रारम्भ कराया गया।

दशकों से लम्बित लगभग 50 हजार हरकेश नगर निवासियों की समस्या के समाधान के लिए रेलवे लाईन पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण समयबद्ध सीमा में कराया।

पुल प्रहलादपुर में रेलवे लाईन पर फुट ओवर ब्रिज व बिजवासन फ्लाई ओवर पर चढ़ने के लिए सीड़ियों का निर्माण कराया। इनके बनने से क्षेत्रवासियों के आने जाने का रास्ता छोटा हो गया।

कालकाजी व सराय जुलेना मे नवनिर्मित भूमिगत कार पार्किंग का निर्माण पूर्ण कराकर क्षेत्रावासीयों को समर्पित

णवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए दक्षिणी दिल्ली में पिछले 9 वर्ष में बने 22 विद्यालय

. तत्कालीन गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह जी द्वारा लाल कुआँ, एम.बी. रोड, हरकेश नगर, मधुविहार का लोकार्पण व लाल कुआँ चुंगी नं.-2, तेखण्ड एवं इंद्रा कल्याण विहार का शिलान्यास।

पिछले 9 वर्ष में बने ऐतिहासिक 28 बारात घर/सामुदायिक भवन/चौपाल।

मा. केंन्द्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी जी द्वारा हरकेश नगर, श्रीनिवास पुरी, सेक्टर-2 द्वारका, कालकाजी व साधनगर मे 32.72 करोड़ की लागत से डी.डी.ए द्वारा बनाए गए सामुदायिक भवनों का उद्घाटन करा कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किए गए।

25 छठ घाट

लोकसभा की विभिन्न कॉलोनियों में पूर्वांचल भाई बहनों में भगवान सूर्य को अर्घ्य देने वाली आस्था के प्रतीक छठी मईया पूजा का विशेष महत्व है। दक्षिणी दिल्ली में पिछले 20-25 सालों में छोटे बड़े 49 छठ घाट स्वयं क्षेत्रवासियों द्वारा बनाये गए थे। वहीं पिछले 9 वर्षो में डी.डी.ए व निगम द्वारा बनाए गये 25 विकसित छठ घाट।

75 जल सरोवर (तालाब)

मा. प्रधानमंत्री मोदी जी ने हर जिले में 75 जल सरोवर (तालाब) हों जो भविष्य में पर्यावरण व पानी को सुरक्षित रखेंगे। इसी कड़ी मे दक्षिणी दिल्ली के अंतर्गत आने वाले तालाबों का नवीनीकरण जीर्णोद्धार का कार्य प्रगति की ओर।

एसटीपी प्लांट

पार्क

आईजीएल गैस पाइपलाइन

इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्वाईट

दिल्ली प्रदूषण मुक्त रहे, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्वाईट का प्रेस एन्कलेव मार्ग साकेत पर उद्घाटन किया।

ओवर वाटर टैंक

वसंतकुंज पॉकेट C-9 (महिपालपुर वार्ड) में बरसाती पानी के निकासी की समस्या के समाधान के लिए DDA द्वारा 30 लाख रूपये की लागत से ओवर वाटर टैंक का उद्घाटन करते हुए। इसके बनने से ओवर फ्लो बरसाती पानी घरों में नहीं घुसेगा।

जल शक्ति पार्क

सेक्टर-8, बागडोला (बिजवासन विधानसभा) में निगम द्वारा 2.5 एकड़ में दिल्ली का पहला जल शक्ति पार्क, जिसमें पुराने तालाब को जल उपचार यंत्र व बरसाती जल एकत्र करने हेतु विकसित किया गया।

सड़क पुनः निर्माण

सूरजकुंड बार्डर से शूटिंग रेंज MB रोड तक 97 लाख की लागत से 3 KM लम्बी सड़क के पुनः निर्माण कार्य का उद्घाटन करते हुए।

शिलान्यास कार्य

दक्षिणी निगम द्वारा गांव सरांय जुलैना में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स (0.66 करोड़), आधुनिक नंदन पार्क (1.06 करोड़) की लागत से निर्मित कराकर व ईस्ट ऑफ कैलाश वरिष्ठ नागरिक भवन (1.50 करोड़) के शिलान्यास कार्य सम्पन्न हुए।

सफाई का जायजा

तेखंड गाँव मे DDA, निगम, रेलवे, बाढ-नियंत्रण, BSES, PWD के अधिकारियों सहित दौरा कर सफाई का जायजा लेकर टूटी हुई सडकों व नालियों को ठीक करने एवं रेलवे व DDA की अतिक्रमण हुई जमीन को पार्कों के रूप में विकसित करने का आग्रह करते हुए।

फ्लाई ओवर एवं अंडर पास का निर्माण

महिपालपुर के आसपास ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए फ्लाई ओवर एवं अंडर पास का निर्माण 188 करोड़ रूपये की लागत से रिकार्ड 12 माह मे सी.पी.डब्लू.डी. द्वारा करवाया गया। इस अंडर पास के शुरू होने से धौलाकुंआ, गुरुग्राम, आई.जी.आई एयरपोर्ट, महरौली आदि स्थानों पर पहुँचना आसान हो गया है। मा. केंन्द्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा लोकार्पण किया गया।

गैस पाईप लाईन

विभिन्न कॉलोनियों जैसे पुल प्रहलादपुर, कालका जी विस्तार, देवली, खानपुर, पालम, राजनगर सहित लगभग 39 कॉलोनियों में आई.जी.एल. के माध्यम से गैस पाईप लाईन द्वारा घरों में कनेक्शन की लाईनों से सुविधा प्रदान कराई।

Issues Raised In Parliament

Press Release

2023

2022

2021

2020

2019

2018

2017

2016

2015

2014

Gallery