महिपालपुर फ़्लाइओवर व अंडरपास से किया सफ़र आसान, अब दक्षिणी दिल्ली को जाम से बड़ी राहत। 160 करोड़ की लागत से केंद्र सरकार के फंड से बनवाया महिपालपुर फ्लाई ओवर अंडर पास मात्र 1 साल में पूरा बनकर जनता को समर्पित किया। 160 करोड़ की लागत से केंद्र सरकार के फंड से बनवाया महिपालपुर फ्लाई ओवर अंडरपास। शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप पुरी जी से कई बैठकें कर इस प्रोजेक्ट को पास करा पूर्ण कराया।