26 नए सामुदायिक केंद्रो का निर्माण कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया। पालम, विजय एनक्लेव, भरथल गांव, धूलसिरस, जेजे कॉलोनी, खानपुर, देवली गांव, दक्षिणपुरी, रंगपुरी, वसंत कुंज जैसी अनेकों जगहों पर सामुदायिक केंद्रों का निर्माण कार्य हुआ पूर्ण। पालम गांव, महावीर एनक्लेव, किशनगढ़, द्वारका सेक्टर 9, गांव शाहाबाद, द्वारका में बनवाए जा रहे हैं बारात घर।द्वारका सेक्टर-2कैलाशपुरी, साध नगर, हरकेश नगर, श्रीनिवासपुरी तेखंड गांव, तुगलकाबाद गांव में बरात घरों को उन्नयन करवाकर वातानुकूलित किया। अब दक्षिणी दिल्ली के मध्यम वर्गीय लोगों को अपनी बेटियों की शादी या किसी प्रकार की ख़ुशी के कार्यक्रमों से नहीं करना पड़ेगा समझौता।

सामुदायक केंद्रों का काम किया संपन्न

  1. हरिजन आंबेडकर नगर चौपाल, पालम
  2. विजय एन्क्लेव
  3. भरतल गांव
  4. धूलसिरस गांव
  5. जे जे कॉलोनी, खानपुर
  6. देवली गांव
  7. दक्षिण पूरी, एल ब्लॉक
  8. रंगपुरी
  9. वसंत कुंज, सेक्टर 9सी
  10. तेखंड गांव

पहले का रुका हुआ काम कराया पूरा

  1. सेक्टर-7 द्वारका पालम
  2. महावीर एन्क्लेव
  3. किशनगढ़
  4. द्वारका सेक्टर 9

और बनवाए जा रहे बारात घर

  1. तुग़लकाबाद एक्सटेंशन, संगम विहार विधान सभा
  2. द्वारका सेक्टर 2, मधु विहार
  3. कैलाश पुरी, साधनगर
  4. हरकेश नगर
  5. श्रीनिवासपुरी
  6. तुग़लकाबाद गांव

पहले से बने बारात घरों का उन्नयन करके करवाया वातानुकूलित

  1. ईस्टर्न, तुग़लकाबाद रेलवे कॉलोनी
  2. वेस्टर्न, तुग़लकाबाद रेलवे कॉलोनी
  3. पॉकेट 14, कालकाजी एक्सटेंशन

फंक्शन साइट्स भी करि उपलब्ध- 4

  1. माता मंदिर, तुग़लकाबाद
  2. शूटिंग रेंज रोड, संगम विहार

मनोरंजन और ज़रूरी समारोहों के लिए एम्फीथियटर

  1. काया माया, एम बी रोड