Skip to main content
2018

15.Feb.2018 || सांसद रमेश बिधूड़ी ने पालम-बिजवासन विधान सभा में की विकास कार्यों की समीक्षा

By February 15, 2018October 28th, 2021No Comments

दिनांक 15 फरवरी, 2018, दक्षिणी दिल्लीः आज दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी ने अपने क्षेत्र के पालम व बिजवासन विधान सभा में रेलवे स्टेशनों के सौन्दर्यकरण एवं जनहित-विकास कार्यों को लेकर दौरा किया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे श्री आर.एन. सिंह, डी.डी.ए, नगर निगम नजफगढ़ जोन एवं बी.एस.ई.एस अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सांसद महोदय ने सुबह 9:00 बजे दौरा स्थल पर पहुंचकर अधिकारियों के साथ पालम रेलवे स्टेशन से लेकर शाहबाद मौहम्मदपुर  गांव बिजवासन तक विकास कार्यों की समीक्षा की।

इस दौरान सांसद महोदय ने पालम रेलवे स्टेशन में वातानुकूलित प्रतिक्षालय, फुट-ओवर ब्रिज, व स्टेशन के निकट रिक्त भूमि का जनहित उपयोग कर उसमें पार्क विकसित, पार्किंग की व्यवस्था व पब्लिक शौचालय की व्यवस्था हेतु रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके पश्चात शाहबाद में अंडर ब्रिज का निर्माण, आधुनिक बेंच सहित स्टेशन को विकसित करने और बिजवासन रेलवे स्टेशन का सौन्दर्यकरण, बॉउंड्री वॉल, बैंच सहित आधुनिक प्रतिक्षालय व नवीनीकरण के कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए डी.आर.एम उत्तर रेलवे, डी.डी.ए. व नगर निगम अधिकारियों को कहा।