Skip to main content

आज सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने महरौली विधान सभा स्थित महरौली वार्ड में अधिकारियों के साथ क्षेत्र में सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर दौरा किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष महरौली भाजपा श्री जगमोहन महलावत, स्थायी समिति उपाध्यक्षा श्रीमती तुलसी जोशी, निगमायुक्त दक्षिण क्षेत्र श्री सुधाकर व निगम पार्षद श्रीमती आरती यादव सहित नगर निगम, दिल्ली विकास प्राधिकरण, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ए.एस.आई), सिंचाई एवं बाढ नियंत्रण विभाग, बी.एस.ई.एस. और स्लम विभाग के सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

दौरे में सांसद महोदय ने महरौली क्षेत्र स्थित कुतुब भूलभुलैया, तालाब, संजय-वन, स्मृतिवन और मदर डेयरी पार्कों का निरीक्षण कर वहॉं की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। जहॉं पार्कों मंे सफाई व्यवस्था के खस्ता हालत देखने को मिली, मार्ग में जगह-जगह फैली गंदगी और कूड़े का अंबार देखने को मिला, जिस पर बिधूड़ी ने नाराजगी जाहिर करते हुए मौके पर सम्बंधित कर्मचारी व अधिकारी को कड़े शब्दों में शीघ्र सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद सांसद ने मौजूदा स्थिति व आवश्यकताओं के मद्देनजर भूलभुलैया और तालाब पर लाईटिंग व्यवस्था करने के लिए ए.एस.आई अधिकारियों से आग्रह किया और पार्कों में सफाई, सौन्दर्यकरण, बैंच की व्यवस्था, वायर फैंसिंग/बाऊण्ड्री, गेट व ट्रेक बनाने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए व उक्त कार्यों को तय समयावधि में पूरा करने का आग्रह किया। जिसके बाद मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने शीघ्र कार्यवाही का बिधूड़ी जी को आश्वासन दिया।