Skip to main content

दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने की शुरूआत 14 सितंबर को देवली विधान सभा के दक्षिणपुरी वार्ड स्थित अन्ध विद्यालय ब्लॉक न0-16 दक्षिणपुरी में नैत्रहीन/दिव्यांगों को सेनेटाइजर व फल वितरण कर की। इसके बाद छत्तरपुर विधान सभा के सैदुलाजाब वार्ड में गरीब जरूरतमंद बुजुर्गों को चश्मा, छड़ी व कान की मशीन वितरित की और छत्तरपुर वार्ड स्थित गरीब बस्ती के लोगों में भोजन व फेस कवर का वितरण किया। इस अवसर पर सांसद ने लोगों को मोदी जी की सरकार के दूसरे चरण के प्रथम वर्ष में लिए गए साहसिक निर्णयों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अनुच्छेद 370 व 35-ए के विषय में बताया कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने ‘कश्मीर देश का अभिन्न अंग है, देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं होने चाहिए, कश्मीर जाने के लिए वीजा जैसा पत्र नहीं होना चाहिए इसके लिए बलिदान दे दिया। देश की संसद से पास हुआ कानून सीधा-सीधा कश्मीर पर लागू नहीं हो सकता था। श्री नरेन्द्र मोदी जी व श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में भारत के संविधान में संशोधन कर भारत की संसद ने अनुच्छेद 370 व 35-ए को हटाया और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बन सका। उन्होंने बताया कि मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए तीन तलाक की कुप्रथा को खत्म कर संसद से मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक पास कराया व मुस्लिम महिलाओं को सशक्त किया। सांसद ने अयोध्या में राम मन्दिर पर कहा कि भगवान श्री राम करोड़ो हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक हैं। अयोध्या में जहां भगवान राम का जन्म हुआ वहीं पर मन्दिर बने इसके लिए 50 वर्षों से अधिक से कोर्ट में मुकदमा चल रहा था। मोदी सरकार ने कोर्ट में अपना स्पष्ट पक्ष रखा, फिर कोर्ट ने अयोध्या में श्री राम मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त किया। मोदी सरकार ने कोर्ट के निर्देशानुसार मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन किया जिससे अब मन्दिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ है, यह तभी संभव हो सका क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है।

इसी कड़ी में आज प्रातः ‘सेवा सप्ताह’ के दूसरे दिन सांसद बिधूड़ी ने श्री जगमोहन महलावत जिलाध्यक्ष महरौली भाजपा, पूर्व चेयरमैन श्री सतेन्द्र चौधरी, निगम पार्षद श्री सुरेश जी, श्री सुन्दर धारीवाल, संजय राठौड़ एवं निगम सफाई कर्मचारियों सहित जी-ब्लॉक खानपुर (अम्बेडकर नगर विधान सभा) में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की और विभिन्न स्थलों पर पौधारोपण किया। इस दौरान सांसद ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही बेहतर स्वास्थ्य की जननी है इसलिए हर व्यक्ति को अपने आस-पास सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसके बाद सांसद महोदय ने महरौली जिले के समस्त भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह सेवा सप्ताह कार्यक्रमों के माध्यम से रोजाना क्षेत्र की बस्तियों में सफाई अभियान चलाएॅं व गरीब जरूरतमंदो को सेवाएॅं प्रदान करें।