Skip to main content

आज दिनांक 02 फरवरी, 2019 को दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी ने वसंत कुंज पॉकेट-सी4, में डी.डी.ए. व नगर निगम द्वारा नए विकसित पार्क, ओपन जिम और झूलों का उद्घाटन कर कॉलोनीवासियों को समर्पित किया।

इस अवसर पर श्री बिधूड़ी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह पार्क काफी लम्बे समय से जर्जर स्थिति में था, स्थानीय आर.डब्ल्यु.ए और कॉलोनियों वासियों की मॉंग पर आज इस पार्क को उनकी सहूलित व स्वास्थ्य लाभ के लिए विकसित कर इसमें ओपन जिम लगवाया गया है, जिसका लाभ क्षेत्र के युवा, बुजुर्ग और महिलाएॅं सार्वजनिक रूप से उठा सकेगें। सांसद ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार गरीब हित व क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर है और लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर निरंतर कार्य कर रही है। दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत के तहत नगर निगम व डी.डी.ए. के सैंकड़ांे पार्कों को लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए सौन्दर्यकरण कर उनमें ओपन जिम और झूले लगवाए जा चुके हैं और आने वाले समय में आवश्यकतानुसार उनमें वृद्धि भी की जा रही है।

इस दौरान डी.डी.ए. एवं नगर निगम अधिकारी, क्षेत्रीय आर.डब्ल्यु.ए के लोग और गणमान्य कॉलोनीवासी उपस्थित थे।